मुजफ्फरनगर: गंगा को निर्मल, अविरल और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. गंगा यात्रा बिजनौर से शुरू होकर कानपुर बैराज पर जनसभा के बाद समाप्त होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा को करेंगे रवाना
27 जनवरी को सीएम योगी झंडी दिखाकर गंगा यात्रा को रवाना करेंगे. यात्रा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने अधिकारियों संग बातचीत की. गंगा यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि 27 तारीख से गंगा यात्रा शुरू हो रही है, जिसको लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई. अधिकारियों से गांव की साफ-सफाई पर भी चर्चा की गई. गांवों में तालाब खुदवाए जाएंगे. साथ ही पेंटिंग बनवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने 10 प्रतिशत आरक्षण वाले बयान पर दी ये सफाई