मुजफ्फरनगर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करों पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. चेकिंग के दौरान कोतवाली मंसूरपुर पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
अवैध शराब की 35 पेटियां बरामद
- कोतवाली मंसूरपुर पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई मुठभेड़.
- पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ एक तस्कर.
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध शराब की 35 पेटी भी बरामद हुई हैं.
- आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद.
- पकड़े गए शराब तस्कर पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
- मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश के अन्य साथी जंगल के रास्ते से फरार हो गए.
गिरफ्तार बदमाश का नाम राकेश है, जिस पर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित है. राकेश के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पकड़े गए शराब तस्कर राकेश के अन्य दो साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी