ETV Bharat / state

नकली शराब बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:16 PM IST

पुलिस ने थाना भोपा क्षेत्र से नकली शराब बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए शराब तस्करों के पास से बड़ी संख्या में नकली शराब बनाने के ढक्कन, केमिकल, रैपर और शराब बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

अवैध शराब : अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
अवैध शराब : अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर : पुलिस ने थाना भोपा क्षेत्र से नकली शराब बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए शराब तस्करों के पास से बड़ी संख्या में नकली शराब बनाने के ढक्कन, केमिकल, रैपर और शराब बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव
ये अंतरराज्यीय गिरोह अलग-अलग राज्यों की ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब बनाकर इसे बेचता था. पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग ब्रांड की शराब के ढक्कन और रैपर बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए चारो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में वांछित चार अन्य युवकों की तलाश में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत, 'रामलला' से की कृषि कानून वापस लेने की प्रार्थना

पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही नकली शराब का कारोबार तेज

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसे देखते हुए नकली शराब कारोबारियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. नकली शराब का कारोबार तेज कर दिया गया है. इसे देखते हुए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव ने कई पुलिस टीमों को गठित किया है. मुज़फ्फरनगर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और थाना सिविल लाइन पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में चार शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सरशादिलाल डिस्टिलरी, राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल, ग्लोबल स्प्रिट राजस्थान, वेव डिस्टिलरी अलीगढ़, अलवर राय विंटेज डिस्टिलरी राजस्थान, मेक्डॉवल, दूनवेली डिस्टिलरी, लार्ड डिस्टिलरी गाज़ीपुर, ऑफिसर चॉयस, मोहन मेकिंग और देसी शराब के ढक्कन और नकली रैपर भरी मात्रा में बरामद हुए हैं. इसके अलावा नकली शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें : ETV BHARAT से बोले जयंत चौधरी, एक प्रतिशत अमीरों के लिए काम कर रही सरकार

कच्चे माल से तैयार होती करोड़ों की शराब

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए कच्चे सामान की कीमत लाखों रुपये है. इससे करोड़ों की शराब तैयार होगी. पुलिस गिरफ्त में आए गैंग का मुख्य सरगना दिल्ली शाहदरा निवासी चमन लाल उर्फ़ सागर है. इसके अलावा दिल्ली शाहदरा निवासी गोविंदराम, चरणपाल और मथुरा निवासी सतेंद्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पकडे़ गए लोगों पर अलग-अलग थानों में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं. ये शराब कारोबारी नकली शराब बाज़ारों में बेचकर मानव जीवन से ही खिलवाड़ कर रहे थे और मोटा धन कमा रहे थे.

मुज़फ्फरनगर : पुलिस ने थाना भोपा क्षेत्र से नकली शराब बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए शराब तस्करों के पास से बड़ी संख्या में नकली शराब बनाने के ढक्कन, केमिकल, रैपर और शराब बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव
ये अंतरराज्यीय गिरोह अलग-अलग राज्यों की ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब बनाकर इसे बेचता था. पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग ब्रांड की शराब के ढक्कन और रैपर बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए चारो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में वांछित चार अन्य युवकों की तलाश में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत, 'रामलला' से की कृषि कानून वापस लेने की प्रार्थना

पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही नकली शराब का कारोबार तेज

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसे देखते हुए नकली शराब कारोबारियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. नकली शराब का कारोबार तेज कर दिया गया है. इसे देखते हुए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव ने कई पुलिस टीमों को गठित किया है. मुज़फ्फरनगर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और थाना सिविल लाइन पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में चार शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सरशादिलाल डिस्टिलरी, राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल, ग्लोबल स्प्रिट राजस्थान, वेव डिस्टिलरी अलीगढ़, अलवर राय विंटेज डिस्टिलरी राजस्थान, मेक्डॉवल, दूनवेली डिस्टिलरी, लार्ड डिस्टिलरी गाज़ीपुर, ऑफिसर चॉयस, मोहन मेकिंग और देसी शराब के ढक्कन और नकली रैपर भरी मात्रा में बरामद हुए हैं. इसके अलावा नकली शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें : ETV BHARAT से बोले जयंत चौधरी, एक प्रतिशत अमीरों के लिए काम कर रही सरकार

कच्चे माल से तैयार होती करोड़ों की शराब

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए कच्चे सामान की कीमत लाखों रुपये है. इससे करोड़ों की शराब तैयार होगी. पुलिस गिरफ्त में आए गैंग का मुख्य सरगना दिल्ली शाहदरा निवासी चमन लाल उर्फ़ सागर है. इसके अलावा दिल्ली शाहदरा निवासी गोविंदराम, चरणपाल और मथुरा निवासी सतेंद्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पकडे़ गए लोगों पर अलग-अलग थानों में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं. ये शराब कारोबारी नकली शराब बाज़ारों में बेचकर मानव जीवन से ही खिलवाड़ कर रहे थे और मोटा धन कमा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.