मुजफ्फरनगर: जिले में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को नव संवत्सर बड़े धूमधाम के साथ स्थानीय रामलीला टीला पर मनाया गया. इसमें कई तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी 21 महिलाओं को भाजपा विधायक ने रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ेंः जनकपुरी की तर्ज पर 25 साल पहले शुरू हुई थी भीमनगरी, यूं रजत जयंती तक पहुंचा कारवां
किशोरियों ने की तलवारबाजी और लाठी चलाई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खतौली विधायक विक्रम सैनी, बलजीत, माता चेतना नंद सरस्वती, रीटा हरियाणा, सीमा कुशवाह, अन्नू शर्मा, अन्नू सैनी, राणा परवीन और अन्य महिलाएं रहीं. कार्यक्रम का संचालन साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष शालू सैनी ने किया. कार्यक्रम में किशोरियों ने बेहतरीन तलवारबाजी और लाठी चलाकर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक विक्रम सैनी, सरदार बलजीत सिंह और माता चेतना नंद सरस्वतीजी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के परिचायक इस नववर्ष पर इस तरह के भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था व संस्था के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष शालू सैनी ने कहा कि हमारा उद्देश्य हिन्दू संस्कृति को घर-घर पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्र में अपने नाम का झंडा गाड़ने वाली 21 महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से लोक आस्था जनकल्याण समिति की अध्यक्ष चंद्रमुखी यादव, गीता ठाकुर, पूनम सैनी, रीना कश्यप, स्वीटी गुप्ता, पिंकी चौधरी, नेहा गोयल, रेनू वर्मा, शामिल रही सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र शील्ड व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी ने कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी संस्था लोक आस्था जनकल्याण समिति के सचिव सुनील कुमार वर्मा, डॉ. योगेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र वर्मा, सतेंद्र सैनी, डॉ. शीशपाल सैनी, बिट्टू सिखेड़ा, मनोचा खण्डेलवाल, निक्की त्यागी, चंद्रमुखी यादव, रीना कश्यप, स्वीटी गुप्ता, पूनम सैनी, कमल सैनी, राजू ठेकेदार, सुनील सैनी, सुभाष आढ़ती, परवीन गोयल उपस्थित रहे.