ETV Bharat / state

बालिका दिवस पर एक दिन की सांकेतिक अधिकारी नायिका बनीं बेटियां - मुजफ्फरनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

यूपी के मुजफ्फरनगर में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस-2021 और 'मिशन शक्ति' अभियान संचालित किए जा रहे हैं.

अधिकारी नायिका बनीं बेटियां
अधिकारी नायिका बनीं बेटियां
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:47 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिला प्रसाशन ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अन्तर्गत शनिवार को विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित कराईं. जिसमें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' भारत सरकार सहायता योजना के अंतर्गत जनवरी माह में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस-2021 और 'मिशन शक्ति' अभियान संचालित किए जा रहे हैं. इसी के अंतर्गत जनपद में 'नायिका' (मेगा इवेंट) राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन की सांकेतिक अधिकारी नायिका नियुक्त किया गया.

एक दिन की अधिकारी बनीं स्कूली छात्राएं
कार्यक्रम के तहत छात्राओं को जिला विधलाय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी महिला थाना तथा महिला कल्याण अधिकारी का एक दिन के लिए पदभार का निर्वहन किया गया. जिसमें नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज से नौ मेधावी छात्राओं ने और एमजी पब्लिक स्कूल से तीन छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

छात्राओं में दिखी खुशी
छात्राओं को प्रशासनिक पदों पर जिसमें जिला विधालय निरीक्षक के पद पर जैनब कक्षा 11 की छात्रा को नियुक्त कराया गया. इसी के साथ वंशिका एमजी पब्लिक स्कूल की छात्रा को बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति कराया गया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि उन्हें आज गर्व महसूस हो रहा है. इस तरह के कार्यक्रम से हमें पता चला है कि कैसे उच्च अधिकारी बन सकते हैं.

कोविड-19 गाइडलाइन को किया पालन
इसके साथ-साथ महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर व पुलिस फेस्लीटेशन ऑफिसर को प्रमाण पत्र देकर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया. तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया.

कार्यक्रम ये विभाग रहे शामिल
कार्यक्रम में ADMF, जिला विधलाय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी महिला थाना, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, नीरू सिंह सेंटर मैनेजर, स्डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर शिवम, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर रेनू सिंह, नगर पालिका इंटर कॉलेज के अध्यापक, एमजी पब्लिक स्कूल के अध्यापक एवं प्रोबेशन/आईसीडीएस कार्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा. कार्यक्रम का आयोजन महिला शक्ति केन्द्र जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वन स्टाप सेन्टर मुजफ्फरनगर के अंतर्गत किया गया.

मुजफ्फरनगरः जिला प्रसाशन ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अन्तर्गत शनिवार को विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित कराईं. जिसमें 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' भारत सरकार सहायता योजना के अंतर्गत जनवरी माह में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस-2021 और 'मिशन शक्ति' अभियान संचालित किए जा रहे हैं. इसी के अंतर्गत जनपद में 'नायिका' (मेगा इवेंट) राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त प्रशासनिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन की सांकेतिक अधिकारी नायिका नियुक्त किया गया.

एक दिन की अधिकारी बनीं स्कूली छात्राएं
कार्यक्रम के तहत छात्राओं को जिला विधलाय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी महिला थाना तथा महिला कल्याण अधिकारी का एक दिन के लिए पदभार का निर्वहन किया गया. जिसमें नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज से नौ मेधावी छात्राओं ने और एमजी पब्लिक स्कूल से तीन छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

छात्राओं में दिखी खुशी
छात्राओं को प्रशासनिक पदों पर जिसमें जिला विधालय निरीक्षक के पद पर जैनब कक्षा 11 की छात्रा को नियुक्त कराया गया. इसी के साथ वंशिका एमजी पब्लिक स्कूल की छात्रा को बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति कराया गया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि उन्हें आज गर्व महसूस हो रहा है. इस तरह के कार्यक्रम से हमें पता चला है कि कैसे उच्च अधिकारी बन सकते हैं.

कोविड-19 गाइडलाइन को किया पालन
इसके साथ-साथ महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर व पुलिस फेस्लीटेशन ऑफिसर को प्रमाण पत्र देकर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाइन एवं दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया. तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया.

कार्यक्रम ये विभाग रहे शामिल
कार्यक्रम में ADMF, जिला विधलाय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी महिला थाना, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, नीरू सिंह सेंटर मैनेजर, स्डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर शिवम, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर रेनू सिंह, नगर पालिका इंटर कॉलेज के अध्यापक, एमजी पब्लिक स्कूल के अध्यापक एवं प्रोबेशन/आईसीडीएस कार्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा. कार्यक्रम का आयोजन महिला शक्ति केन्द्र जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वन स्टाप सेन्टर मुजफ्फरनगर के अंतर्गत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.