मुजफ्फरनगर: जनपद के जानसठ कस्बे में शुक्रवार को दोपहर में एक कच्चे मकान की छत गिर गई. छत के मलबे में दबने से आठ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका चार वर्षीय भाई घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
शुक्रवार को दोपहर के समय कस्बा जानसठ के मोहल्ला जुमा में एक कच्चे मकान की उस समय छत गिर गई( roof of house collapsed in Mohalla Juma) जब परिवार के सभी लोग जुमे की नमाज पढ़ने गए हुए थे. कच्चे मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर आठ वर्षीय मासूम बच्ची उमेरा की मौत हो गई और उसका आठ वर्षीय भाई आहद घायल हो गया. छत गिरने के उपरांत मोहल्ले वासी पीड़ित परिवार के घर इकट्ठा हो गए.
यह भी पढ़ें:मऊ: नवनिर्मित मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर एक की मौत
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और बचाव कार्य में जुट गए. हादसे के शिकार हो गए बच्चों के पिता आस मोहम्मद पुत्र सीदू निवासी मोहल्ला जुमा कस्बा जानसठ ने उपजिलाधकारी अभिषेक कुमार को आर्थिक मदद के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. एसडीएम अभिषेक कुमार ने पीड़ित पिता को मदद का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें:बलिया: बिन मां-बाप के 6 बच्चों की लाचारी का कोई नहीं सहारा