मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल थाना में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में सिपाही घायल हो गया. वहीं के एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिर की सूचना पर घिसुखेड़ा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार को आते देख पुलिस ने उसे रुकने को कहा. इशारा करते ही बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
तमंचा और कारतूस बरामद
पकड़े गए बदमाश जीशान के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है. इस मामले में सीओ सदर कुलदीप सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किया गया बदमाश जीशान एक शातिर किस्म का अपराधी है. इस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या जैसे लगभग 12 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
सीओ सदर कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान जब एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में एक गोली लगी है और मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है. पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम जीशान बताया है, जिस पर दस हजार का इनाम घोषित था.