मुजफ्फरनगर: जानसठ थाना क्षेत्र में लापता हुई चार साल की मासूम बच्ची का शव एक घर के पास स्थित निर्माणाधीन शौचालय के टैंक से बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुसाला हुआ कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल, जानसठ थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम को जुम्मा मोहल्ला निवासी मोहसीन की चार वर्षीय बच्ची अचानक घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चला. मोहसीन ने जानसठ थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार को बच्ची का शव एक निर्माणाधीन घर में बने शौचालय के टैंक से बरामद हुआ.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घर के मालिक व अन्य चार सदस्यों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राज मिस्त्री भी काम पर नहीं आ रहे हैं. पुलिस राज मिस्त्री की तलाश में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्ची की गाला दबाकर हत्या की गई थी.