मुजफ्फरनगर : थाना शाहपुर क्षेत्र में गुरूवार की शाम अज्ञात वाहन बाइक सवार लोगों को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार एक युवक और महिला के अलावा दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के पिन्ना बाइपास रोड पर शाम करीब 6 बजे मीरापुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुआ.
- बाइक पर एक महिला और युवक के अलावा दो बच्चे सवार थे.
- अज्ञात वाहन ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
- गुजर रहे लोगों ने जब बाइक सवारों को सड़क पर खून से लथपथ पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
- सूचना मिलने पर सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार मौके पर पहुंचे.
- पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाइक सवार युवक की पहचान सरफराज निवासी निर्धना के रूप में हुई, जबकि महिला का नाम तरन्नुम और बच्चों के नाम रेहान और अबुजर निवासी कुटेसरा थाना चरथावल बताए गए हैं. पुलिस का मानना है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ बाइक पर लिफ्ट ली होगी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
हरीश भदौरिया, सीओ सिटी