मुजफ्फरनगर: जिले के कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर सोमवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की और एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
मुजफ्फरनगर के कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर सोमवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन सुरेशचंद त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एडीएम प्रशासन अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया. वहीं पूर्व सैनिकों ने कहा कि सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक कार्टून बनाने के कारण पूर्व सैनिक मदन शर्मा पर कातिलाना हमला किया गया. उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया. हम महाराष्ट्र सरकार की भर्त्सना और निंदा करते हैं कि उन्होंने सैनिकों के सम्मान को ठेस पहुंचाई.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपनी तुच्छ राजनीति से बाज नहीं आ रही. संतों पर भी महाराष्ट्र में हमले होते हैं और उनकी सरेआम मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी जाती है, जिसके अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. हम महाराष्ट्र सरकार को चेताना चाहते हैं कि शिव हमारे और पूरे संसार के आराध्य हैं और सेना हमारी देश की रक्षा करने वाली सेना है. यह दोनों ही हमारी आन, बान और शान है. उद्धव ठाकरे को शिवसेना का नाम बदल लेना चाहिए.
हम सैनिक महिलाओं, देश और देश की जनता का सम्मान करते हैं और इनकी रक्षा के लिए अपनी जान दे सकते हैं और ले भी सकते हैं. शिवसेना लगातार महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है. शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हालातों को समझना चाहिए और जनता का शोषण बंद करना चाहिए. ज्ञापन देने वालों में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.