ETV Bharat / state

कुट्टू का आटा खाने से 3 परिवारों के 18 लोग बीमार, 3 तीन सप्लायर्स पर कार्रवाई - खाद्य सुरक्षा विभाग

मुजफ्फरनगर के 3 मोहल्लों में कुट्टू का आटा खाने से 18 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए. सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने तीन सप्लायर के यहां छापा मारकर कुट्टू के 2 सैंपल लिए और बाकी कुट्टू को नष्ट कराया गया.

etv bharat
food poisoning
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:33 AM IST

मुजफ्फरनगर: शिवरात्रि का व्रत खोलने के लिए कुट्टू का आटा खाने से शहर के 3 मोहल्लों में 3 परिवारों के 18 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए. बड़ी संख्या में लोगों के अचानक बीमार होने की सूचना से हड़कंप मच गया. सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने तीन सप्लायर के यहां छापा मारकर कुट्टू के 2 सैंपल लिए और बाकी कुट्टू को नष्ट कराया गया.

महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों ने अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा था. रात में लगभग 9:30 बजे प्रेमपुरी निवासी सुरेंद्र वर्मा, रामलीला टीला निवासी नंदकिशोर व बंजारन निवासी ब्रजपाल के परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने पास की परचून की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा और उससे व्रत खोला.

व्रत खोलने के कुछ देर बाद ही सभी की हालत बिगड़ गई. कुट्टू आटे के परांठे साथ में आलू की सब्जी, हलवे का सेवन करने के बाद जैसे ही आधी रात हुई तो सभी को चक्कर आने लगे, सभी की हालत बिगड़ने लगी और चीख-पुकार मच गई तो हड़कंप मच गया. पड़ोसियों की मदद से बाइक व रिक्शा के जरिए सभी पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें-काशी में ममता बनर्जी का विरोध होने पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, देखें वीडियो


मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सभी पीड़ितों से जानकारी ली. कुछ पीड़ितों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इस मामले में दाल मंडी के सप्लायर जगमेशचर दयाल व नानुमल और राजू ट्रेडर्स के यहां छापे मारे गए और दो नमूने लिए एवं बाकी का आटा नष्ट कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: शिवरात्रि का व्रत खोलने के लिए कुट्टू का आटा खाने से शहर के 3 मोहल्लों में 3 परिवारों के 18 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए. बड़ी संख्या में लोगों के अचानक बीमार होने की सूचना से हड़कंप मच गया. सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने तीन सप्लायर के यहां छापा मारकर कुट्टू के 2 सैंपल लिए और बाकी कुट्टू को नष्ट कराया गया.

महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों ने अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा था. रात में लगभग 9:30 बजे प्रेमपुरी निवासी सुरेंद्र वर्मा, रामलीला टीला निवासी नंदकिशोर व बंजारन निवासी ब्रजपाल के परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने पास की परचून की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा और उससे व्रत खोला.

व्रत खोलने के कुछ देर बाद ही सभी की हालत बिगड़ गई. कुट्टू आटे के परांठे साथ में आलू की सब्जी, हलवे का सेवन करने के बाद जैसे ही आधी रात हुई तो सभी को चक्कर आने लगे, सभी की हालत बिगड़ने लगी और चीख-पुकार मच गई तो हड़कंप मच गया. पड़ोसियों की मदद से बाइक व रिक्शा के जरिए सभी पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें-काशी में ममता बनर्जी का विरोध होने पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, देखें वीडियो


मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सभी पीड़ितों से जानकारी ली. कुछ पीड़ितों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इस मामले में दाल मंडी के सप्लायर जगमेशचर दयाल व नानुमल और राजू ट्रेडर्स के यहां छापे मारे गए और दो नमूने लिए एवं बाकी का आटा नष्ट कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.