मुजफ्फरनगरः जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आते हैं वैसे-वैसे मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं. इन्हीं मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार ने 4 मोबाइल लैब उतारी है. जोकि मौके पर ही सेंपल कि जांच कर रिपोर्ट देती है. इसी के तहत जिले में मोबाइल लैब्स लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंची. इस दौरान करीब 45 मावा, दूध, पनीर के सेंपल लिए गए.
लोगों को जागरूक किया जा रहा है-
- जिले में जनता को खाद्य पदार्थो में मिलावट के लिए, दो दिवसीय जागरूक अभियान चलाया है.
- इस दौरान अधिकारी मोबाइल लैब के जरिए मावे, दूध, पनीर में मिलावट की जांच कर रहे हैं.
- अधिकारियों का कहना है कि आगामी त्योहारों को ध्यान रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है.
- प्रदेश सरकार ने इस अभियान के लिए फूड सेफ्टी एंड व्हील्स को प्रदेश भर में संचालित किया है.
- प्रत्येक जिले में जा कर यह लैब मावों का सेंपल लेकर जांच कर रही है और लोगों को जागरूकर रही है.
पढ़े- बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- जो कुंवारे हैं उनकी शादी कश्मीरी लड़की से करा देंगे
यह तहसीलों में जाएगी जैसे खतौली बुढ़ाना, जानसठ. 4 मोबाइल लैब्स मिली हुई है इसको कहते हैं फूड सेफ्टी एंड व्हील्स. जो कि पूरे प्रदेश में जा रही है और लोगों को खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक कर रही है. जांच में अगर गड़बड़ी मिल रही तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-विवेक कुमार, खाद्य अधिकारी