मुजफ्फरनगर : रविवार की देर रात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर मादक पदार्थ का क्षेत्र में सप्लाई करने आ रहे हैं. जिसके बाद जानसठ कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों के पास से एक होंडा सिटी कार, एक कैंटर (ट्रक) दो तमंचे, कारतूस और 80 किलो गांजा बरामद हुआ.
दरअसल, रविवार की देर रात जानसठ कोतवाली पुलिस को मुखबीर द्धारा सूचना मिली थी, कि कुछ बदमाश गांजे की तस्करी करने क्षेत्र में रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने सलारपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान शुरू किया. उसी दौरान एक होंडा सिटी कार और एक कैंटर को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से 5 बदमाशों को दबोच लिया.
बदमाशों के पास से पुलिस ने लाखों की कीमत का 80 किलो गांजा, दो अवैध तमंचा, कारतूस, एक होंडा सिटी कार और एक कैंटर (ट्रक) भी बरामद किया है. इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश विशाखापत्तनम से अवैध गांजे की तस्करी करने जनपद आ रहे थे, जिन्हें मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसपी अभिषेक यादव की माने तो पकड़े गए बदमाशो में एक शातिर बदमाश राकेश घटायन भी शामिल है, जो पूर्व में अवैध शराब की तस्करी करता था, जिस पर गैंगस्टर जैसे लगभग 40 मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है. पुलिस की सख्ती के चलते पकड़े गए बदमाश राकेश ने शराब की तस्करी को छोड़कर अब मादक प्रदार्थ (गांजे) की तस्करी शुरू किया था. सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.