मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम शादी समारोह डीजे बजाने को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट हो गई. इस मापरीट में कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित घरातियों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में सत्येंद्र कश्यप की 2 बेटियों की शादी का कार्यक्रम था. इस शादी समारोह में मुजफ्फरनगर जनपद के जौला गांव और सहारनपुर जनपद के टिकरोल गांव से बारात आई हुई थी. इस बारात में डीजे डांस को लेकर बारातियों और घरातियों में विवाद हो गया. इस विवाद के बाद दोनों ही पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक बराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक को परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में सत्येंद्र कश्यप द्वारा बुढ़ाना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई.
बुढ़ाना सीओ विनय कुमार गौतम ने बताया कि शुक्रवार को दुर्गापुर गांव में एक बारात आई थी. इस बारात में डीजे डांस को लेकर घराती और बाराती के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि बारातियों और घारातियों के बीच समझौते की बात सामने आ रही है. समझौता होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. समझौता न होने की स्थिती में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-भाई ने बहन से छेड़छाड़ का किया विरोध, दबंंगों ने बांधकर पीटा, video viral