ETV Bharat / state

मुज़फ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया पचास हजार का इनामी बदमाश - ssp muzaffernager

कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड के पुलिस और बदमाशों के बीच आधी रात हुई मुठभेड़ मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 50 हजार के इनामी बदमाश आस मोहम्मद उर्फ आशु गोली लगने से मारा गया. जबकि बदमाशों द्वारा गोली चलाने से सिपाही जख्मी हो गया.

मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश
author img

By

Published : May 22, 2019, 8:17 PM IST

मुज़फ्फरनगरः पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार आधी रात शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक आशु करीब एक साल से डकैती के मामले में वांछित चल रहा था.

मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश

क्या है पूरा मामलाः

  • पुलिस देर रात 12 बजे से 4 बजे तक होने वाली चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
  • इसी दौरान सूचना मिली की बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के ​इरादे से घूम रहे हैं.
  • पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए.
  • चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी.
  • बदमाशों द्वारा गोली चलाने से सिपाही जख्मी हो गया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.जबकी दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
  • घायल बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी आस मोहम्मद उर्फ आशु के रूप में हुई है.

घायल सिपाही से मिलने पहुंचे अधिकारी

  • सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और एसपी सिटी सतपाल अंतिल मौके पर पहुंचे
  • अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना और पूरी जानकारी ली.

चेकिंग अभियान के दौरान सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश कि गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस को बदमाशों के पास से दो पिस्टल, कारतूस और बाइक​ बरामद हुए हैैं.
-सुधीर सिंह, एसएसपी मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगरः पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार आधी रात शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक आशु करीब एक साल से डकैती के मामले में वांछित चल रहा था.

मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश

क्या है पूरा मामलाः

  • पुलिस देर रात 12 बजे से 4 बजे तक होने वाली चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
  • इसी दौरान सूचना मिली की बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के ​इरादे से घूम रहे हैं.
  • पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए.
  • चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी.
  • बदमाशों द्वारा गोली चलाने से सिपाही जख्मी हो गया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.जबकी दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
  • घायल बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी आस मोहम्मद उर्फ आशु के रूप में हुई है.

घायल सिपाही से मिलने पहुंचे अधिकारी

  • सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और एसपी सिटी सतपाल अंतिल मौके पर पहुंचे
  • अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना और पूरी जानकारी ली.

चेकिंग अभियान के दौरान सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश कि गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस को बदमाशों के पास से दो पिस्टल, कारतूस और बाइक​ बरामद हुए हैैं.
-सुधीर सिंह, एसएसपी मुज़फ्फरनगर

Intro:मुज़फ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच आधी रात में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से मारा गया। जबकि बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया। मारे गए बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी बदमाश आसमोहम्मद उर्फ आशु के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आशु करीब एक साल से डकैती के एक मामले में वांछित चल रहा था। घायल सिपाही को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Body:देर रात यह मुठभेड़ शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड के पास हुई। पुलिस के मुताबिक देर रात पुलिस 12 बजे से 4 बजे तक होने वाली चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के ​इरादे से घूम रहे हैं। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखायी दिये। चेकिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। बदमाशों द्वारा चलायी गई गोली से एक सिपाही जख्मी हो गया।​ सिपाही के हाथ में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल सिपाही को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और एसपी सिटी सतपाल अंतिल मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी की। अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बदमाश की पहचान 50 हजार के ईनामी आस मोहम्मद उर्फ आशु निवासी सरधना, मेरठ के रूप में हुई है। आशु शहर कोतवाली क्षेत्र में एक डकैती के मामले में वांछित चल रहा था। मारे गए बदमाश पर लूट, हत्या, डकैती जैसी संगीन घटनाओं के दर्जनों केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आशु पर मेरठ पुलिस ने भी इनाम घोषित कर रखा था, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है। मौके से पुलिस को बदमाशों के दो पिस्टल, कारतूस और बाइक​ बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाश की तलाश भी की जा रही है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

बाइट— सुधीर सिंह (एसएसपी, मुज़फ्फरनगर)
विजुअल— अस्पताल में भर्ती घायल सिपाही
विजुुअल— अस्पताल में मृत घोषित किया गया बदमाश
विजुअल— मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जानकारी करते हुए।

अजय चौहान
9897799794 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.