मुज़फ्फरनगरः पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार आधी रात शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक आशु करीब एक साल से डकैती के मामले में वांछित चल रहा था.
क्या है पूरा मामलाः
- पुलिस देर रात 12 बजे से 4 बजे तक होने वाली चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
- इसी दौरान सूचना मिली की बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं.
- पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए.
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी.
- बदमाशों द्वारा गोली चलाने से सिपाही जख्मी हो गया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.जबकी दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
- घायल बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- मृतक बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी आस मोहम्मद उर्फ आशु के रूप में हुई है.
घायल सिपाही से मिलने पहुंचे अधिकारी
- सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और एसपी सिटी सतपाल अंतिल मौके पर पहुंचे
- अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना और पूरी जानकारी ली.
चेकिंग अभियान के दौरान सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश कि गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस को बदमाशों के पास से दो पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुए हैैं.
-सुधीर सिंह, एसएसपी मुज़फ्फरनगर