ETV Bharat / state

सात बच्चों के पिता ने नाबालिग युवती को डेढ़ साल तक बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म

मुजफ्फरनगर में सात बच्चों के पिता ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. साथ ही उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:14 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में एक वारदात सामने आई है, जिसमें सात बच्चों के एक पिता ने एक नाबालिग युवती को बहला फुसला कर बलात्कार की घटना को अंजाम देते हुए युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चरथावल थाना क्षेत्र (Charthawal police station area) के एक गांव के निवासी सात बच्चों के पिता मुनीम ने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर तकरीबन डेढ़ साल पहले बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो बनाकर लगभग डेढ़ साल पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करता रहा. हद तो तब हो गई जब कुछ दिन पूर्व आरोपी मुनीर ने पीड़िता से पांच लाख रूपये की मांग की और पैसे ना देने पर युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी तक दे दी और जिसके बाद मांग पूरी ना होने पर आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई, जिस पर पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया और इस मामले में पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवाकर आरोपी युवक मुनीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती शुरू, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

वहीं, पीड़ित युवती ने बताया कि मुझे दरवाजे से खींचकर कमरे में ले जाकर मेरी वीडियो बनाई और मेरे साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद बार बार बलात्कार किया गया. कहा कि अपने बाप से मुझे पांच लाख रूपये दिलाओ मैंने कहा कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है फिर इन्होंने मेरी वीडियो वायरल कर दी, आरोपी सात बच्चों का पिता है, जो कि पीड़िता का पड़ोसी है.

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन जुआ में लाखों हार गया तो रच डाली खुद के अपहरण की कहानी

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना चरथावल में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया है और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल भी की है. इसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



मुजफ्फरनगर: जनपद में एक वारदात सामने आई है, जिसमें सात बच्चों के एक पिता ने एक नाबालिग युवती को बहला फुसला कर बलात्कार की घटना को अंजाम देते हुए युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चरथावल थाना क्षेत्र (Charthawal police station area) के एक गांव के निवासी सात बच्चों के पिता मुनीम ने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर तकरीबन डेढ़ साल पहले बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो बनाकर लगभग डेढ़ साल पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करता रहा. हद तो तब हो गई जब कुछ दिन पूर्व आरोपी मुनीर ने पीड़िता से पांच लाख रूपये की मांग की और पैसे ना देने पर युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी तक दे दी और जिसके बाद मांग पूरी ना होने पर आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई, जिस पर पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया और इस मामले में पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवाकर आरोपी युवक मुनीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती शुरू, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

वहीं, पीड़ित युवती ने बताया कि मुझे दरवाजे से खींचकर कमरे में ले जाकर मेरी वीडियो बनाई और मेरे साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद बार बार बलात्कार किया गया. कहा कि अपने बाप से मुझे पांच लाख रूपये दिलाओ मैंने कहा कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है फिर इन्होंने मेरी वीडियो वायरल कर दी, आरोपी सात बच्चों का पिता है, जो कि पीड़िता का पड़ोसी है.

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन जुआ में लाखों हार गया तो रच डाली खुद के अपहरण की कहानी

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना चरथावल में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया है और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल भी की है. इसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.