मुजफ्फरनगर : जिले के जीआईसी मैदान में आज किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में किसानों के आने की उम्मीद है. वहीं जिला प्रशासन ने भी महापंचायत के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली हैं. जीआईसी मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही पंचायत स्थल पर किसान पहुंचने लगे हैं.
किसान नेताओं ने बताया कि आज इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश सिंह टिकैत शामिल होंगे. इस पंचायत में सरकार के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया जाएगा. यदि केंद्र सरकार कृषि बिल वापस नहीं लेती तो यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं भारतीय किसान यूनियन के युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस महापंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका पालन हम करेंगे. यदि सरकार बिल वापस नहीं लेती है तो किसान इस लड़ाई को अंत से अनंत तक लड़ने के लिए तैयार है.
वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पंचायत स्थल के लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर पुलिस फोर्स और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से इस महापंचायत का समापन हो सके. उन्होंने कहा कि हमने अतिरिक्त पुलिस बल इसलिए तैनात किया है ताकि पंचायत में कोई व्यवधान न हो सके.