मुजफ्फरनगर : जिले के पानीपत खटीमा मार्ग पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसान रोड जाम कर धरने पर बैठ गये. भूमि अधिग्रहण में किसान सरकार से एक समान व उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि ये धरना भूमि अधिग्रहण मामले में किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आह्वान पर किया गया. धरने को लेकर किसान तितावी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सुबह से ही एकत्रित होना शुरू हो गए. जिसके बाद मुजफ्फरनगर का पूरा प्रशासनिक अमला भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के लोगों से वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन वार्ता सफल नहीं रही.
जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता शामली मार्ग को जाम कर सड़क पर ही बैठ गए. साथ ही उचित मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करने लगे. किसानों की संख्या और मामले को बढ़ता देख जिला प्रसाशन के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी व आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी देर तक समझाने का प्रयास चलता रहा. लेकिन जब जिला प्रसाशन ने सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.