मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब तस्करों से शराब बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएम सेल्वा कुमारी के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में रविवार को आबकारी विभाग की एक टीम पुरकाजी स्थित ग्राम अमलावाला एवं जिंदावाला के खादर क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान आबकारी विभाग टीम ने करीब 20 लीटर कच्ची शराब पानी के पाउच में भरी हुई बरामद की. साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण और लगभग 1 हजार किलोग्राम लहन भी नष्ट किया.
हालांकि इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले तस्कर जंगल के रास्ते से फरार हो गए. आबकारी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फरार लोगों की तलाश की जा रही है.