मुजफ्फरनगर: जिले की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस की ओर से भी गोली चलायी गई. इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि दो दिन पहले हापुड़ जिले से तेल से भरे ट्रक को भी उन्होंने ही लूटा था. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 25—25 हजार का इनाम घोषित था. बदमाशों के पास से दो तमंचे और एक कार बरामद की गई है.
- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की जौला नहर पटरी पर हुई.
- पुलिस का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे लूट के माल के साथ क्षेत्र में आने वाले हैं.
- इस सूचना के बाद तीन टीमों का गठन कर चेकिंग शुरू करा दी गई.
- इस दौरान जौला नहर पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक कार आती दिखाई दी, जिस पर पुलिस ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया.
- पुलिस को देखते ही कार सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.
- पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की.
- इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए.
- पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
- घायल दोनों बादमशों की पहचान 25-25 हजार के इनामी रविन्द्र और सुखवीर के रूप में हुई.
- दोनों बादमशों को इलाज के लिए बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया.
- दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, कार व लूटे गए तेल का सैंपल बरामद हुआ है..
- पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने ही दो दिन पहले हापुड़ जिले में तेल से भरे ट्रक को लूट लिया था और ड्राइवर को बुढ़ाना क्षेत्र में फेंक कर फरार हो गए थे.
पकड़े गए बदमाश लूटे गए तेल का सैंपल दिखाने के लिए जा रहे थे. पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद लूटे गए ट्रक और सामान की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगायी गई हैं.
-सुधीर सिंह, एसएसपी
फोटो खिंचवाने को पिस्टल मांगते दिखे इंस्पेक्टर
- मुठभेड़ के बाद जब मीडिया मौके पर पहुंची तब इंस्पेक्टर बुढ़ाना अपनी फोटो खिंचवाने के लिए पुलिस कर्मियों से पिस्टल मांगते दिखाई दिए.
- इंस्पेक्टर की यह हरकत वीडियो में कैद हो गई,
- जिस समय घायल बदमाशों को लेकर पुलिसकर्मी जा रहे थे ,उसी समय मीडिया ने वहां फोटो खींचने शुरू कर दिये.
- उस वक्त इंस्पेक्टर बुढ़ाना कुछ दूर खड़े थे, मीडिया के कैमरों को देखकर वह दौड़कर पहुंचे और मौजूद पुलिस कर्मियों से पिस्टल मांगने लगे ताकि फोटो में उनके हाथ में भी पिस्टल दिखायी दे.
- शुरू में तो उन्हें किसी ने पिस्टल नहीं दी, लेकिन बाद में एक पुलिस कर्मी की पिस्टल उन्होंने ले ली और कैमरे के आगे आ गए.
- उनकी यह हरकत लोगों में चर्चा का विषय बनी रही.