ETV Bharat / state

बाइक की किश्त चुकाने लिए कर दी बुजुर्ग किसान की हत्या, सीसीटीवी की मदद से आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने बाइक की किस्त भरने के लिए एक बुजुर्ग की हत्या कर उसके रुपये लूट कर फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
बुजुर्ग किसान की हत्या
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 3:56 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक किसान की बलकटी से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या को एक युवक ने बाइक का लोन चुकाने के लिए किया था. मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के पास से लूटी गई नकदी, बाइक और बलकटी को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया है.

मीरापुर थाना क्षेत्र के नयागांव भुम्मा निवासी किसान श्रीचन्द पुत्र बलवीर है, जो कि 14 जून को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कैथोडा से रुपये निकाल कर पैदल अपने गांव वापस आ रहे थे. जैसे ही वह गंगनहर पटरी पर पहुंचे. इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश ने उनपर बलकटी से वार कर उनकी हत्या कर सारे रुपये लूट लिए. पुलिस ने मृतक किसान के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो एक संदिग्ध युवक पाया गया. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने हत्यारोपी की पहचान अभिनंदन उर्फ टिंकू पुत्र राजेंद्र गांव सिकरेड़ा थाना क्षेत्र मीरापुर के रूप में की गई. पुलिस टीम ने कई जिलो में आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढने का प्रयास किया. पुलिस ने इस हत्या की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 23 जून को बाइक सहित आरोपी युवक को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने मार्च 2022 में किस्तों पर एक स्पलेण्डर बाइक मीरापुर के शोरूम से निकाली थी. जिसकी किस्त वह टाइम पर जमा नहीं कर पा रहा था. बाइक की किस्त जमा करने के लिये उसने लूट की योजना बनायी थी. जिसके बाद लूट को अंजाम देने के लिये मीरापुर के कई बैंको की रेकी की. 14 जून को आरोपी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कैथोडा में जा पहुंचा. उसने बैंक से रुपये निकाल रहे एक वृद्ध का पीछा करना शुरू कर दिया. जैसे ही वह किसान गंगनहर पटरी पर पहुंचा. तो आरोपी ने उसको अकेला जानकर बलकटी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसका थैला लूट कर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव में बसपा देगी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन: मायावती

आरोपी अभिनंदन की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये 10 हजार 300 रुपये, मृतक के दो जोड़ी कुर्ता पाजामा, मृतक का आधार कार्ड, स्पलेण्डर बाइक व हत्या में प्रयुक्त बलकटी को बरामद करते हुए हत्यारोपी को जेल भेज दिया है. हत्या का खुलासा करने वाली टीम में एसएसआई के.पी. सिंह, एसआई अरुण कुमार, कॉन्स्टेबल कालूराम, कॉन्स्टेबल सूरज कुमार को क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बधाई दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक किसान की बलकटी से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या को एक युवक ने बाइक का लोन चुकाने के लिए किया था. मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के पास से लूटी गई नकदी, बाइक और बलकटी को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया है.

मीरापुर थाना क्षेत्र के नयागांव भुम्मा निवासी किसान श्रीचन्द पुत्र बलवीर है, जो कि 14 जून को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कैथोडा से रुपये निकाल कर पैदल अपने गांव वापस आ रहे थे. जैसे ही वह गंगनहर पटरी पर पहुंचे. इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश ने उनपर बलकटी से वार कर उनकी हत्या कर सारे रुपये लूट लिए. पुलिस ने मृतक किसान के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो एक संदिग्ध युवक पाया गया. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने हत्यारोपी की पहचान अभिनंदन उर्फ टिंकू पुत्र राजेंद्र गांव सिकरेड़ा थाना क्षेत्र मीरापुर के रूप में की गई. पुलिस टीम ने कई जिलो में आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढने का प्रयास किया. पुलिस ने इस हत्या की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 23 जून को बाइक सहित आरोपी युवक को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने मार्च 2022 में किस्तों पर एक स्पलेण्डर बाइक मीरापुर के शोरूम से निकाली थी. जिसकी किस्त वह टाइम पर जमा नहीं कर पा रहा था. बाइक की किस्त जमा करने के लिये उसने लूट की योजना बनायी थी. जिसके बाद लूट को अंजाम देने के लिये मीरापुर के कई बैंको की रेकी की. 14 जून को आरोपी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कैथोडा में जा पहुंचा. उसने बैंक से रुपये निकाल रहे एक वृद्ध का पीछा करना शुरू कर दिया. जैसे ही वह किसान गंगनहर पटरी पर पहुंचा. तो आरोपी ने उसको अकेला जानकर बलकटी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसका थैला लूट कर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव में बसपा देगी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन: मायावती

आरोपी अभिनंदन की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये 10 हजार 300 रुपये, मृतक के दो जोड़ी कुर्ता पाजामा, मृतक का आधार कार्ड, स्पलेण्डर बाइक व हत्या में प्रयुक्त बलकटी को बरामद करते हुए हत्यारोपी को जेल भेज दिया है. हत्या का खुलासा करने वाली टीम में एसएसआई के.पी. सिंह, एसआई अरुण कुमार, कॉन्स्टेबल कालूराम, कॉन्स्टेबल सूरज कुमार को क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बधाई दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.