ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, इनामी अपराधी समेत सात गिरफ्तार - मादक पदार्थों की तस्करी में 7 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

फर्रुखाबाद में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा.
फर्रुखाबाद में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा.
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:54 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इनामी अपराधी समेत सात आरोपियों काे पकड़ा है. उनके कब्जे से 6 किलो अफीम बरामद की गई है. इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के पास से एक कार, 8 मोबाइल, 15 सौ रुपए भी मिले हैं.

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गिरोह का खुलासा किया. एसपी ने मीडिया को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह, सीओ अरुण सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद एसओ बलराज भाटी थाना जहानगंज, उप निरीक्षक अशोक कुमार एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक जगदीश भाटी और सर्विलांस टीम ने जाल बिछाकर गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ लिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को काली नदी पुल थाना जहानगंज क्षेत्र से इन आरोपियों को पकड़ा गया. इनमें कोतवाली मोहम्मदाबाद में गैंगस्टर में वांछित 15000 का इनामिया बदमाश इकरार पुत्र जुम्मी बक्स निवासी मझगावा थाना बिशारतगंज बरेली, युनूस पुत्र मो. युसूफ निवासी ग्राम धनुसू थाना आंवला जनपद बरेली हाल निवासी ए-92 अमन बिहार, किरोड़ी निवासी सलेमपुर दिल्ली, साजिद उर्फ सद्दाम पुत्र जुम्मी बक्स निवासी मझगावा थाना बिशारतगंज जनपद बरेली, मो. खालिद पुत्र मो. शाकिर अंसारी निवासी मझगावा थाना बिशारतगंज जनपद बरेली, मशूल आलम पुत्र मेहंदी अंसारी निवासी मनखेड़ी थाना लातेहार जिला लातेहार झारखंड, अताउलहक पुत्र इस्माइल अंसारी निवासी पुखरी थाना लातेहार जिला लातेहार झारखंड, फहीम पुत्र बने निवासी ग्राम मंडोरा थाना अलीगंज जनपद बरेली शामिल हैं.

उनके पास से 6 किलो अफीम, मोबाइल, कार भी बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि थाना जहानगंज में अभियोग पंजीकृत कर मामले में कार्रवाई की जा रही है. गिरोह यूपी समेत अन्य राज्यों में भी मादक पदार्थों की तस्करी करता था. गिरोह के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, पुलिस 5 आरोपियों को पकड़ा

फर्रुखाबाद : जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इनामी अपराधी समेत सात आरोपियों काे पकड़ा है. उनके कब्जे से 6 किलो अफीम बरामद की गई है. इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के पास से एक कार, 8 मोबाइल, 15 सौ रुपए भी मिले हैं.

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गिरोह का खुलासा किया. एसपी ने मीडिया को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह, सीओ अरुण सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद एसओ बलराज भाटी थाना जहानगंज, उप निरीक्षक अशोक कुमार एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक जगदीश भाटी और सर्विलांस टीम ने जाल बिछाकर गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ लिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को काली नदी पुल थाना जहानगंज क्षेत्र से इन आरोपियों को पकड़ा गया. इनमें कोतवाली मोहम्मदाबाद में गैंगस्टर में वांछित 15000 का इनामिया बदमाश इकरार पुत्र जुम्मी बक्स निवासी मझगावा थाना बिशारतगंज बरेली, युनूस पुत्र मो. युसूफ निवासी ग्राम धनुसू थाना आंवला जनपद बरेली हाल निवासी ए-92 अमन बिहार, किरोड़ी निवासी सलेमपुर दिल्ली, साजिद उर्फ सद्दाम पुत्र जुम्मी बक्स निवासी मझगावा थाना बिशारतगंज जनपद बरेली, मो. खालिद पुत्र मो. शाकिर अंसारी निवासी मझगावा थाना बिशारतगंज जनपद बरेली, मशूल आलम पुत्र मेहंदी अंसारी निवासी मनखेड़ी थाना लातेहार जिला लातेहार झारखंड, अताउलहक पुत्र इस्माइल अंसारी निवासी पुखरी थाना लातेहार जिला लातेहार झारखंड, फहीम पुत्र बने निवासी ग्राम मंडोरा थाना अलीगंज जनपद बरेली शामिल हैं.

उनके पास से 6 किलो अफीम, मोबाइल, कार भी बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि थाना जहानगंज में अभियोग पंजीकृत कर मामले में कार्रवाई की जा रही है. गिरोह यूपी समेत अन्य राज्यों में भी मादक पदार्थों की तस्करी करता था. गिरोह के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, पुलिस 5 आरोपियों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.