मुजफ्फरनगर: जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में बुधवार को जिलाधिकारी ने रक्तदान किया. रक्तदान के समय मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार चोपड़ा के अलावा जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज अग्रवाल के साथ-साथ ब्लड बैंक के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे. रक्तदान के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पंकज अग्रवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी को प्रमाण पत्र भेट किया.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्त दान किया. इस दौरान उन्होने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि दान किए गए रक्त से जरूरतमंद लोगों और मरीजों को नया जीवन मिलता है. उन्होने कहा कि रक्तदान करने अनेक रोगों को दरकिनार किया जा सकता है. रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है. रक्तदाताओं द्धारा दिए रक्त से प्रत्येक वर्ष लाखों मरीजों के जीवन को बचाया जा रहा है. उन्होने कहा कि हर व्यस्क पुरूष और स्त्री रक्त दान कर सकता है. उन्होने कहा कि यू तो सभी प्रकार के दान की महत्ता है, लेकिन रक्तदान महादान है. अनेक परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है.