मुजफ्फरनगर: जनपद की डीएम ने गुरुवार को अस्पतालों में संचालित हो रहे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड में किसी को भी असुविधा न हो. इसके लिए मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है.
जाने पूरा मामला
- जनपद की डीएम अस्पतालों में संचालित हो रहे रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकली.
- रैन बसेरों के साथ उन्होंने गोशालाओं का भी निरीक्षण किया.
- डीएम ने गोशालाओं में पशुओं को अपने हाथों से गुड़ खिलाया.
- इस दौरान उन्होंने 70 से ज्यादा परिवारों को कंबल वितरित किए.
इस भीषण सर्दी में किसी को भी असुविधा न हो इसके लिए आलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में आज मैंने रैन बरेसों का निरीक्षण किया. मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. व्यवस्थाओं में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है.
- सेल्वा कुमारी जे., डीएम