मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने 2 माह से वेतन न मिलने के कारण प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में 800 रूपये प्रतिदिन के वेतन पर उन्हें हाउस कीपिंग के काम के लिए रखा गया था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें अस्पताल से वेतन नहीं मिला है. जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
जनपद में कई प्राईवेट हॉस्पिटल को जिला प्रशासन की सहमति से कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है, जिनमें कोरोना संक्रमित मरीजों का तय खर्चे पर उपचार किया जाता है, जिसमें नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल भी शामिल है. शनिवार को इस हॉस्पिटल के लगभग 19 हाउस कीपिंग करने वाले कर्मचारियों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर दो महीने से वेतन न देने का आरोप लगाया और काम छोड़कर हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन करते हुए वेतन की मांग की.
प्रदर्शन कर रही कर्मचारी प्रीति चौधरी ने बताया कि उन्हें इस कोविड 19 अस्पताल में 800 रूपये पर डे के वेतन पर हाउस कीपिंग के कार्य पर रखा गया था, लेकिन दो महीने होने को जा रहे है, अभी तक हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा इनका वेतन नहीं दिया गया है, जिसके कारण आज इन्हें प्रदर्शन करना पड़ा. इन कर्मचारियों का ये भी आरोप है कि हॉस्पिटल प्रशासन इन्हें बार-बार वेतन देने का आश्वासन तो जरूर देता है लेकिन वेतन देता नहीं है.
इसे भी पढें- अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोग की हत्या से सनसनी