मुजफ्फरनगर: जिले के चर्चित चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड की सुनवाई दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की अर्जी दी गई थी. सुनवाई स्थानांतरित किए जाने की अर्जी पर मंगलवार को जिला जज की कोर्ट में सुनवाई की गई. हत्याकांड की सुनवाई स्थानांतरित करने की अर्जी चौधरी जगबीर सिंह के बेटे योगराज सिंह ने दी थी.
मंगलवार को योगराज सिंह ने खुद बहस की और जबकि आरोपी नरेश टिकैत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने पैरवी की. अधिवक्ता ने बताया कि वादी पक्ष को सुनवाई का पूरा मौका दिया गया है. जबकि वादी योगराज सिंह ने अपनी अर्जी का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि उसके मामले की सुनवाई किसी भी दूसरे कोर्ट में कराई जाए. इसमें जिला जज चवन प्रकाश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि टीए पर फैसला बुधवार को हो सकता है. इस दौरान पर वादी योगराज सिंह व आरोपी नरेश टिकैत कोर्ट में उपस्थित थे.
चर्चित चौधरी जगबीर सिंह हत्या कांड की सुनवाई एडीजे पांच अशोक कुमार की अदालत में बहस में लगी थी और इस बीच वादी योगराज सिंह की ओर से मामले की सुनवाई किसी दूसरी अदालत में स्थान्तरित करने की अर्जी जिला जज की कोर्ट में दाखिल की गई. गत 2003 में गांव अलावलपुर में चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या करा दी गई थी. इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत उन्हीं गांव के दो अन्य युवक राजीव और प्रवीण उर्फ बिट्टू नामजद थे. इन दोनों की मृत्यु हो चुकी है. अब इस मुकदमे में केवल नरेश टिकैत की भूमिका के बारे में सुनवाई चल रही है. पूर्व मंत्री और चौधरी जगबीर सिंह के पुत्र योगराज सिंह इस मामले की पैरवी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Muzaffarnagar Court News: दिलनवाज हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद की सजा
यह भी पढ़ें:जगबीर सिंह हत्याकांड में शिकायतकर्ता योगराज सिंह ने लगाई ट्रांसफर ऍप्लिकेशन