मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से डेढ़ लाख रूपये लूट लिए थे. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से डेढ़ लाख की लूट
- मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के कम्हेड़ा पुल के पास गंगनहर पटरी का है.
- जहां उत्तराखंड के झबरेड़ा स्थित फाइनेंसर कंपनी फ्यूजन माइक्रो के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट हुई.
- कपिल कुमार अपनी बाइक से पैसे कलेक्शन करके वापस कंपनी जा रहे था.
- बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के दम पर बाइक को ओवरटेक कर लिया.
- इसी दौरान फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया.
- विरोध करने पर बदमाशों ने कपिल को जान से मारने की धमकी दी.
- घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
- पीड़ित ने तुरंत 100 नंबर पुलिस को घटना की जानकारी दी.
- वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: पुरानी रंजिश में हुई थी मासूम की हत्या, एक गिरफ्तार
सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, बाद में क्राइम ब्रांच और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी करने के बाद पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग कराई, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला.
पुलिस को करीब 4 बजे सूचना मिली, सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित ने करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए जाने की बात कही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-धनंजय कुशवाहा, सीओ सदर