ETV Bharat / state

सड़क किनारे पंचर ठीक कर रहे युवक को कार ने कुचला, मौत - Youth killed by car collision

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार ने एक युवक को कुचल(car crushed young man) दिया. जिससे युवक की मौत(Youth killed by car collision) हो गई. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 7:02 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली -मीरापुर मार्ग पर एक कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार शराफत कॉलोनी निवासी साजिद होटल मीट विक्रेताओं को मुर्गे आपूर्ति करने की गाड़ी पर हेल्पर था. शुक्रवार रात दस बजे वह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था. साजिद गाड़ी को लेकर मीरापुर की तरफ माल लेने जा रहा था. शनिवार तड़के 4 बजे खतौली-मीरापुर मार्ग पर यहियापुर गांव के पास साजिद की गांड़ी का टायर पंचर हो गया. साजिद ने गाड़ी को सड़क किनारे लगाया और पंचर जोड़ने के लिए जैक लगाने लगा. तभी दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे टक्कर मारने के बाद कुचल दिया. जिसमें साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी. घायल साजिद को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, साजिद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले ही साजिद के पिता की मौत हो गई थी. 15 दिन में घर में दो लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्लेवासी परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. वहीं, पुलिस ने कार में कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, मामले में वैधानिका कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली -मीरापुर मार्ग पर एक कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार शराफत कॉलोनी निवासी साजिद होटल मीट विक्रेताओं को मुर्गे आपूर्ति करने की गाड़ी पर हेल्पर था. शुक्रवार रात दस बजे वह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था. साजिद गाड़ी को लेकर मीरापुर की तरफ माल लेने जा रहा था. शनिवार तड़के 4 बजे खतौली-मीरापुर मार्ग पर यहियापुर गांव के पास साजिद की गांड़ी का टायर पंचर हो गया. साजिद ने गाड़ी को सड़क किनारे लगाया और पंचर जोड़ने के लिए जैक लगाने लगा. तभी दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे टक्कर मारने के बाद कुचल दिया. जिसमें साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी. घायल साजिद को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, साजिद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले ही साजिद के पिता की मौत हो गई थी. 15 दिन में घर में दो लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्लेवासी परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. वहीं, पुलिस ने कार में कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, मामले में वैधानिका कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं: Watch: थाने के सामने दो महिलाएं भिड़ीं, सड़क पर बाल पकड़ कर जमकर पीटा

यह भी पढे़ं: Watch: टोल प्लाजा पर बवाल, किसानों और टोल कर्मियों के बीच चले लात-घूसे, जमकर हुई तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.