मुजफ्फरनगर : खतौली दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रविवार की शाम को दो टाटा मैजिक की भिड़ंत हो गई. हादसे में टाटा मैजिक सवार 10 साल की बच्ची और चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
मोदीनगर से कार्तिक पुत्र महेश टाटा मैजिक में अपने रिश्तेदारों के साथ मुजफ्फरनगर के बंजारा कालोनी के हनुमान चौक पर अपनी बुआ दुलारी की तेरहवीं में जा रहे थे. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बाइपास के निकट टाटा मैजिक को खड़ी कर चालक टॉयलेट करने लगा. इस बीच राजस्थान के बागड़ बाबा के दर्शन कर लौट रहे सुखबीर, मनफूल और उनके रिश्तेदारों की टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी. हादसे में टाटा मैजिक चालक प्रमोद शर्मा की मौत हो गई. कार्तिक पुत्र महेश ने भी दम तोड़ दिया. इलाज के दौरान परी (10) पुत्री रॉबिन की भी मौत हो गई.
हादसे में संजय कुमार पुत्र रामानंद निवासी नसीरपुर, कौशल पत्नी महेंद्र, बबली पत्नी महेश, मुन्नी पत्नी कल्लू, निवासी मोदीनगर, सुनीता पत्नी सतवीर निवासी मोदीनगर, मुनीश पत्नी राजसिंह निवासी अंकित विहार, सतपाल पुत्र कृष्णलाल निवासी सुभाषनगर, अजय पुत्र चंद्रपाल निवासी नसीरपुर, सुखबीर पुत्र मनफूल निवासी गांधी कालोनी मुजफ्फरनगर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार बस ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, एक घायल