ETV Bharat / state

जैसे ही घर पहुंची बारात, हादसे में दुल्हन के भाई की मौत, खुशियां मातम में बदलीं

उन्नाव में कार का टायर फट गया और वह मोटरसाइकिल से टकराई. मोटर साइकिल में आग लगने से दुल्हन के भाई की मौत हो गयी.

Photo Credit- ETV Bharat
उन्नाव में सड़क हादसा (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र में स्थित गांव तलिहई में सोनी की बारात दरवाजे पर खड़ी थी. हर तरफ हंसी-खुशी का माहौल था. तभी खबर आई कि सोनी का भाई आकाश (18 वर्ष) सड़क दुर्घटना में चल बसा. यह सुनते ही खुशियों के गीत चीख-पुकार में बदल गए. जिस घर में बारात की रौनक थी, वहां मातम छा गया.

रविवार को थाना बीघापुर के सामने तेज रफ्तार कार (UP78 CQ 9597) का टायर अचानक फट गया. कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही आकाश की मोटरसाइकिल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई. इसमें आकाश बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी बहन सोनी की शादी की खुशियों पर ऐसा ग्रहण लगा कि पूरे गांव में मातम छा गया. हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • अवधेश कुमार (47)
  • प्रतिभा (45) पत्नी अवधेश
  • अविरल (18) पुत्र अवधेश
  • बाबूलाल (76) अवधेश के पिता
  • नन्हा देवी (75) अवधेश की मां

सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल बीघापुर में भर्ती कराया गया. वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची बीघापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है. जिस परिवार में खुशियों की गूंज होनी चाहिए थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है. दुल्हन के भाई आकाश की मौत के कारण हर आंख नम है.

ये भी पढ़ें- अफ्रीका से बैंड-बाजा और बारात लेकर बुलंदशहर पहुंचा दूल्हा, कैलिफोर्निया की दुल्हन के साथ लिए सात फेरे

उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र में स्थित गांव तलिहई में सोनी की बारात दरवाजे पर खड़ी थी. हर तरफ हंसी-खुशी का माहौल था. तभी खबर आई कि सोनी का भाई आकाश (18 वर्ष) सड़क दुर्घटना में चल बसा. यह सुनते ही खुशियों के गीत चीख-पुकार में बदल गए. जिस घर में बारात की रौनक थी, वहां मातम छा गया.

रविवार को थाना बीघापुर के सामने तेज रफ्तार कार (UP78 CQ 9597) का टायर अचानक फट गया. कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही आकाश की मोटरसाइकिल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई. इसमें आकाश बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी बहन सोनी की शादी की खुशियों पर ऐसा ग्रहण लगा कि पूरे गांव में मातम छा गया. हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

  • अवधेश कुमार (47)
  • प्रतिभा (45) पत्नी अवधेश
  • अविरल (18) पुत्र अवधेश
  • बाबूलाल (76) अवधेश के पिता
  • नन्हा देवी (75) अवधेश की मां

सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल बीघापुर में भर्ती कराया गया. वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची बीघापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है. जिस परिवार में खुशियों की गूंज होनी चाहिए थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है. दुल्हन के भाई आकाश की मौत के कारण हर आंख नम है.

ये भी पढ़ें- अफ्रीका से बैंड-बाजा और बारात लेकर बुलंदशहर पहुंचा दूल्हा, कैलिफोर्निया की दुल्हन के साथ लिए सात फेरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.