मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पुलिस ने एक फर्जी आरपीएफ के दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को उसकी पहली पत्नी की शिकायत के बाद ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी लाड़ली नाम की युवती से लगभग एक माह पहले पुलिस कार्यालय में एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था. युवती का आरोप है कि नई मंडी कोतवाली ने गांव माखियली निवासी तासीन चौधरी से उसकी मुलाकात हुई तो उसने खुद को रेलवे पुलिस में दारोगा बताया था. वह अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर लिया. इसके बाद उससे साढ़े 4 लाख रुपये ठग लिए. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगा. वहीं, उसने एक दूसरी युवती से शादी कर उसे तीन तलाक दे दिया. युवती की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि एक युवती ने पुलिस कार्यालय में एक फर्जी दारोगा के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था. पुलिस की जांच में फर्जी दारोगा पाए जाने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. हैमंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को भोपा बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक खाकी वर्दी और एक फर्जी आईकार्ड बरामद किया है. इसके अलावा दारोगा 4 स्टार लाल नीली रिबन, आरपीएफ 2 बैज नीली डोरी की नाम प्लेट पर तासिन चौधरी लिखा हुआ भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- नोएडा में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, फ्री में मसाज कराने पहुंचा था पॉर्लर