मुजफ्फरनगरः जनपद के थाने में 25 साल में गायब हुए माल मुकदमाती तथा कारतूस आदि के संबंध में एसएसपी (Muzaffarnagar SSP) संजीव सुमन के आदेश पर थाने में तैनात रहे पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. आरोपियों में एक क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर (Crime Branch Inspector) भी शामिल है जो आगरा में तैनात है.
मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ में थाने के माल की सुरक्षा में लापरवाही तथा सरकारी माल का गबन करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है. इसमें जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है और उसमें आगरा में क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर भी शामिल जबकि एक अन्य रिटायर हो चुका है. वहीं आरोपियों में शामिल एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है और मामले की जांच होने के बाद जानसठ थाना प्रभारी दिनेश कुमार की तहरीर पर आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा कायम किया गया है.इस बारे में थाना प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा बताया कि 19 दिसंबर 1998 से 4 मार्च 2019 तक थाना जानसठ में तैनात रहे पांच पुलिसकर्मियों के कार्यकाल में गबन का यह मामला सामने आया है. इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे. इसमें जांच में पांच पुलिसकर्मियों के कार्यकाल के दौरान गबन का मामला पाया गया और एसएसपी ने सीओ शकील अहमद को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. उसमें पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है.ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में फिर थप्पड़ कांड, अब पंचायत में महिला ने बच्चे को मारे थप्पड़
ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar Khubbapur case : मुजफ्फरनगर थप्पड़ प्रकरण की जांच करेंगे आईजी मेरठ नचिकेता झा