मुजफ्फरनगर: कोविड-19 वैश्विक महामारी में पुलिसकर्मी कोरोना फाइटर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिसकर्मियों के भी सैंपल की जांच कराई गई. इस दौरान जेल में बंद विचाराधीन बंदियों व बंदी रक्षकों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए.
एडीएम आलोक कुमार में बताया कि जनपद में 83 पुलिसकर्मियों के सैंपल कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. रविवार को आई रिपोर्ट में 82 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, एक रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.
एडीएम ने बताया कि जिला जेल से भी 30 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 19 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.