ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता और किसान भिड़े, ग्रामीणों ने थाना घेरा - बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच मारपीट

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की उपस्थिति में मुजफ्फरनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हजारों किसान शाहपुर थाने का घेराव करके बैठ गए हैं. किसान लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

शाहपुर थाने पर घेराव जारी,
शाहपुर थाने पर घेराव जारी,
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 11:07 PM IST

मुजफ्फरनगर: भाजपा के नेताओं और किसानों के बीच देर शाम हुई मारपीट का मामला रात होते-होते गरमा गया. इस मारपीट में कई किसान घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस की कार्रवाई से किसान संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने बड़ी पंचायत की. इसमें लिए गए निर्णय के अनुसार हजारों लोग शाहपुर थाने की ओर चल पड़े. वहां पहुंचकर सोरम गांव के किसानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने को घेर लिया.

किसानों और नेताओं की बीच झड़प.

झड़प के बाद बुलाई गई बड़ी पंचायत
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सोमवार को ऐतिहासिक गांव सोरम में राजवीर सिंह की तेहरवीं में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम से निकलने के बाद संजीव बालियान को देखते ही ग्रामीणों ने किसान एकता जिंदाबाद और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद किसानों और भाजपा समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई. इसके बाद डॉ. संजीव बालियान वहां से निकल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद सोरम की बड़ी पंचायत बुलाई गई. इससे माहौल गरमा हो गया.

किसानों से बातचीत.

थाने का किया घेराव
पंचायत में रालोद के नेता योगराज सिंह, राजपाल बालियान, अनुज बालियान समेत कई लोग इकट्ठा हो गए. भाजपा नेता इसे रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) की पंचायत बता रहे हैं. पंचायत के बाद हजारों लोग थाने की तरफ चल पड़े और थाने को घेर लिया. किसानों का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है. भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शाहपुर थाने का घेराव करके बैठे गए हैं.

भाजपा नेताओं का कहना है कि हंगामा करने वाले रालोद के कार्यकर्ता हैं. रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) नेताओं का कहना है कि हंगामा करने वाले किसान हैं. कृषि कानून को विरोध करने वाले किसानों ने ही हंगामा किया है.

मुजफ्फरनगर: भाजपा के नेताओं और किसानों के बीच देर शाम हुई मारपीट का मामला रात होते-होते गरमा गया. इस मारपीट में कई किसान घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस की कार्रवाई से किसान संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने बड़ी पंचायत की. इसमें लिए गए निर्णय के अनुसार हजारों लोग शाहपुर थाने की ओर चल पड़े. वहां पहुंचकर सोरम गांव के किसानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने को घेर लिया.

किसानों और नेताओं की बीच झड़प.

झड़प के बाद बुलाई गई बड़ी पंचायत
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सोमवार को ऐतिहासिक गांव सोरम में राजवीर सिंह की तेहरवीं में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम से निकलने के बाद संजीव बालियान को देखते ही ग्रामीणों ने किसान एकता जिंदाबाद और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद किसानों और भाजपा समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई. इसके बाद डॉ. संजीव बालियान वहां से निकल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद सोरम की बड़ी पंचायत बुलाई गई. इससे माहौल गरमा हो गया.

किसानों से बातचीत.

थाने का किया घेराव
पंचायत में रालोद के नेता योगराज सिंह, राजपाल बालियान, अनुज बालियान समेत कई लोग इकट्ठा हो गए. भाजपा नेता इसे रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) की पंचायत बता रहे हैं. पंचायत के बाद हजारों लोग थाने की तरफ चल पड़े और थाने को घेर लिया. किसानों का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है. भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शाहपुर थाने का घेराव करके बैठे गए हैं.

भाजपा नेताओं का कहना है कि हंगामा करने वाले रालोद के कार्यकर्ता हैं. रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) नेताओं का कहना है कि हंगामा करने वाले किसान हैं. कृषि कानून को विरोध करने वाले किसानों ने ही हंगामा किया है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.