मुजफ्फरनगर: गुरुवार को कोतवाली बुढ़ाना में एसएसपी अभिषेक यादव आने वाले थे लेकिन किसी कारण से वे निरीक्षण करने नहीं आए. एसएसपी के न आने पर सीओ साहब खुद निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान घोड़े के बेकाबू हो जाने पर वह घोड़े से गिर पड़े.
गुरुवार बुढ़ाना कोतवाली में एसएसपी अभिषेक यादव के निरीक्षण के चलते कोतवाली में साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई थी. लेकिन किसी कारण से एसएसपी साहब कोतवाली नहीं पहुंचे. इसके बाद बुढ़ाना सीओ विजय प्रकाश घोड़े पर सवार होकर निरीक्षण करने खुद पहुंच गये. इस दौरान उनका घोड़ा बेकाबू हो गया और घोड़े के बेकाबू होने से गिर पड़े.
गनीमत यह रही कि इस हादसे में सीओ साहब को कोई चोट नहीं आई. घटना के समय कोतवाली में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा माजरा अपने मोबाईल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ेंः-मुजफ्फरनगर: पीएम आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर ऐंठे पैसे, आरोपी गिरफ्तार
किसी कारण से एसएसपी साहब तो नहीं आए लेकिन कोतवाली का मैंने निरीक्षण किया. कोतवाली की व्यवस्था एकदम चुस्त-दुरुस्त है, सभी गाड़ियों को सही स्थान पर लगा दिया गया है.
-विजय प्रकाश सिंह, सीओ बुढ़ाना