ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: जश्न मना रहे क्रांति शिवसेना कार्यकर्ताओं और पुलिस की नोकझोंक - क्रांति शिवसेना मुजफ्फरनगर

श्रीराम जन्म भूमि को लेकर हर तरफ जश्न का माहौल है. यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर श्रीराम जन्म भूमि शिलान्यास को लेकर आतिशबाजी कर रहे थे. इसी बीच पुलिस प्रशासन से क्रांति शिवसेना की तीखी नोंकझोंक हो गई.

kranti shiv sena
पुलिस से झड़प
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:14 PM IST

मुजफ्फरनगर: आज यानी 5 अगस्त को करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के जन्म भूमि का शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने अयोध्या नगरी में श्रीराम जन्म भूमि का शिलान्यास किया. श्रीराम जन्म भूमि शिलान्यास को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसी बीच सड़क पर जश्न मना रहे क्रांति शिवसेना कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.

क्रांति शिवसेना की पुलिस से नोकझोंक.

जिले के प्रकाश चौक पर क्रांति शिवसेना ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर आतिशबाजी कर लड्डू बांटकर खुशी मनाई. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उन्हें भीड़ इकट्ठा न करने व आतिशबाजी ने करने की हिदायत दी, लेकिन क्रांति शिवसेना के सदस्यों ने पुलिस की इस बात को नहीं माना. पुलिस और क्रांति शिवसेना के सदस्यों के बीच इसी बात को लेकर तीखी नोंकझोंक हुई.

क्रांति शिवसेना के प्रमुख मनोज सैनी ने बताया कि बहुत समय के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है. मनोज सैनी ने कहा कि 500 साल बाद जो आज खुशी मिली है, उसका इजहार करने के लिए हम लोग शिव चौक पर जाकर विजय दिवस मनाने जा रहे थे. किन्तु पुलिस प्रशासन ने हमें शिव चौक पर नहीं जाने दिया, जिसके चलते हम लोग प्रकाश चौक पर ही आतिशबाजी कर, लड्डू बांटकर विजय दिवस मना रहे हैं. हमें विजय दिवस मनाने से रोकने पर हम सरकार की घोर निंदा करते हैं. बता दें कि पहले ही कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घर पर ही खुशियां मनाने और पूजा-पाठ करने का आदेश दिया गया है.

मुजफ्फरनगर: आज यानी 5 अगस्त को करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के जन्म भूमि का शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने अयोध्या नगरी में श्रीराम जन्म भूमि का शिलान्यास किया. श्रीराम जन्म भूमि शिलान्यास को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसी बीच सड़क पर जश्न मना रहे क्रांति शिवसेना कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.

क्रांति शिवसेना की पुलिस से नोकझोंक.

जिले के प्रकाश चौक पर क्रांति शिवसेना ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर आतिशबाजी कर लड्डू बांटकर खुशी मनाई. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उन्हें भीड़ इकट्ठा न करने व आतिशबाजी ने करने की हिदायत दी, लेकिन क्रांति शिवसेना के सदस्यों ने पुलिस की इस बात को नहीं माना. पुलिस और क्रांति शिवसेना के सदस्यों के बीच इसी बात को लेकर तीखी नोंकझोंक हुई.

क्रांति शिवसेना के प्रमुख मनोज सैनी ने बताया कि बहुत समय के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है. मनोज सैनी ने कहा कि 500 साल बाद जो आज खुशी मिली है, उसका इजहार करने के लिए हम लोग शिव चौक पर जाकर विजय दिवस मनाने जा रहे थे. किन्तु पुलिस प्रशासन ने हमें शिव चौक पर नहीं जाने दिया, जिसके चलते हम लोग प्रकाश चौक पर ही आतिशबाजी कर, लड्डू बांटकर विजय दिवस मना रहे हैं. हमें विजय दिवस मनाने से रोकने पर हम सरकार की घोर निंदा करते हैं. बता दें कि पहले ही कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घर पर ही खुशियां मनाने और पूजा-पाठ करने का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.