मुजफ्फरनगर : सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की गई लाखों रुपये की ज्वेलरी, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.
क्या है पूरा मामला
गत दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में सुनार की दुकान में हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शातिर चोर दानिश को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरवट फाटक से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण सहित एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 19 फरवरी को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप से एक बैग चोरी हो गया था, जिसमें लगभग 4 तोले की सोनी की ज्वेलरी और कुछ डॉक्यूमेंट थे, जिसकी शिकायत पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से बुधवार को सिविल लाइन पुलिस ने एक शातिर चोर दानिश को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के बाद चोरी की घटना का खुलासा हुआ है.
अवैध कब्जे हटवाने को लेकर 80 वर्षीय बुजुर्ग लामबंध, डीएम से लगाई ये गुहार
बहरहाल पुलिस पूछताछ के बाद शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.