ETV Bharat / state

रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर 2.10 लाख की ठगी, पूर्व प्रधान गिरफ्तार - covid19

मुजफ्फरनगर में रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलाने का झांसा देकर दो लोगों ने पीड़ित से 2.10 लाख रुपये हड़प लिए. पुलिस ने प्रकरण में आरोपी पूर्व प्रधान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ठगी
रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ठगी
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:20 AM IST

मुजफ्फरनगर: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और अन्य मेडिकल वस्तुओं की कालाबाजारी, ठगी का दौर जारी है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है. जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलाने का झांसा देकर पूर्व प्रधान ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़ित से 2.10 लाख रुपये हड़प लिए. इंजेक्शन न मिलने पर पीड़ित ने शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व प्रधान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के 2.10 लाख रुपये और कार बरामद कर ली है.

रेमडेसिविर के 6 इंजेक्शन की एवज में लिए 2.10 लाख रुपये
देवबंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अब्दुलहक निवासी डॉक्टर जुबैर के परिचित डॉ. सद्दाम अली की बहन कोरोना से संक्रमित हैं. उनके इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी. जिसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधान रवि चौधरी निवासी राजपुर तिलौरा थाना जानसठ से संपर्क किया. आरोप है कि रेमडेसिविर के 6 इंजेक्शन दिलाने की एवज में रवि ने 2.10 लाख रुपये मांगे. 29 अप्रैल को रवि चौधरी ने पीड़ित को जिला अस्पताल बुलाया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

पीड़ित इंजेक्शन लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया. वहां मौजूद पूर्व प्रधान रवि चौधरी और उसके दोस्त सचिन ने पीड़ित से 2.10 लाख रुपये ले लिए और कुछ देर में इंजेक्शन देने का वादा कर वहां से चले गए. पीड़ित ने दोनों आरोपियों को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पूर्व प्रधान रवि चौधरी और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर उनसे ठगी किए गए रुपये और एक कार भी बरामद की है.

मुजफ्फरनगर: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और अन्य मेडिकल वस्तुओं की कालाबाजारी, ठगी का दौर जारी है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है. जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलाने का झांसा देकर पूर्व प्रधान ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़ित से 2.10 लाख रुपये हड़प लिए. इंजेक्शन न मिलने पर पीड़ित ने शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व प्रधान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के 2.10 लाख रुपये और कार बरामद कर ली है.

रेमडेसिविर के 6 इंजेक्शन की एवज में लिए 2.10 लाख रुपये
देवबंद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अब्दुलहक निवासी डॉक्टर जुबैर के परिचित डॉ. सद्दाम अली की बहन कोरोना से संक्रमित हैं. उनके इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी. जिसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधान रवि चौधरी निवासी राजपुर तिलौरा थाना जानसठ से संपर्क किया. आरोप है कि रेमडेसिविर के 6 इंजेक्शन दिलाने की एवज में रवि ने 2.10 लाख रुपये मांगे. 29 अप्रैल को रवि चौधरी ने पीड़ित को जिला अस्पताल बुलाया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना महामारी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

पीड़ित इंजेक्शन लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया. वहां मौजूद पूर्व प्रधान रवि चौधरी और उसके दोस्त सचिन ने पीड़ित से 2.10 लाख रुपये ले लिए और कुछ देर में इंजेक्शन देने का वादा कर वहां से चले गए. पीड़ित ने दोनों आरोपियों को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पूर्व प्रधान रवि चौधरी और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर उनसे ठगी किए गए रुपये और एक कार भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.