मुजफ्फरनगर: सीबीएसई की 12वीं कक्षा में टॉप करने वाली मुजफ्फनगर की करिश्मा अरोड़ा ने अपनी सफलता के लिए स्कूल टीचर और अपने माता-पिता को श्रेय दिया. वहीं, करिश्मा ने बताया कि टाइम मैनेजमेंट के साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई की और सफलता हासिल की.
जानें, क्या कहा करिश्मा ने
- करिश्मा अरोड़ा ने बताया कि टाइम मैनेजमेंट कर लिया जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं है.
- करिश्मा ने अपनी पढ़ाई और डांस की क्लास में बेहतर तालमेल बनाए रखा. उन्होंने सुबह उठकर पढ़ाई की. इस दौरान टीचर ने उन्हें पूरा सहयोग किया. खासतौर पर एसडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल चंचल सक्सेना ने.
- करिश्मा का मानना है कि यदि अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई की जाए तो कोई मुश्किल सामने नहीं आती.
- करिश्मा के पिता मनोज अरोड़ा बिजनेसमैन हैं. वह भी एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र रहे हैं. पिता भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुश हैं.
- मनोज अरोड़ा का कहना है कि बेटी की कड़ी मेहनत और लगन ने ही उसे सफलता के ऊंचे पायदान पर पहुंचाया है. करिश्मा साइकोलॉजी विषय में अपना आगे का करियर बनाना चाहती हैं.
- उन्होंने बताया कि बेटी साइकोलॉजी के साथ डांस में भी आगे बढ़ना चाहती है.