मुजफ्फरनगर: मीरापुर विधानसभा सीट (Meerapur Vidhan Sabha Seats) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर (Prashant Gurjar BJP) धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वोट की गुहार लगा रहे प्रशांत गुर्जर (Prashant Gurjar Meerapur) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बिना अनुमति के आदर्श आचार संहिता (Adarsh Aachar Sanhita) का उल्लंघन करते हुए जनसभा का भी आयोजन किया गया, जिसके संबंध में थाना ककरौली पर प्रशांत चौधरी व अन्य के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
भारत निर्वाचन आयोग की लगातार चेतावनी के बावजूद भी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे. एक ऐसा ही मामला मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रशांत गुर्जर का सामने आया है, जिसमें वे धर्म के नाम पर वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों (Samajwadi Party Muslim) की और भारतीय जनता पार्टी हिंदुओ (Bharatiya Janata Party Hindu) की है. उनके इस रवैये से मीरापुर क्षेत्र में कड़ी आलोचना हुई है. इसे सांप्रदायिक बयान की दृष्टि से देखा जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम चौरावाला में बिना अनुमति एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपकरणों के बिना विधानसभा मीरापुर से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी द्वारा अपने 35-40 अज्ञात समर्थकों के साथ जनसभा किए जाने के संबंध में वायरल वीडियो की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि विधानसभा 16 मीरापुर मुजफ्फरनगर (Meerapur Muzaffarnagar) से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी पुत्र रिछपाल सिंह निवासी गाजियाबाद द्वारा अपने 35-40 समर्थकों के साथ ग्राम चौरावाला में एक मकान में जनसभा का आयोजन किया. इस संबंध में थाना ककरौली में प्रशांत गुर्जर व अन्य 35-40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: युवा बेरोजगारों के लिए कांग्रेस ने शुरू किया अभियान, कराए जा रहे पंजीकरण
वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी धर्मवाद और जातिवाद पर वोट मांगते हुए कहते हैं कि, " हम हिंदु का खून हैं तो हमको हिंदु ही रहना है. और मैं गुर्जर का खून हूं, तो गुर्जर ही रहूंगा जी, चाहे मुझसे कुछ भी करा लो." जहर घोलते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने कहा कि वह कट्टर हैं, तो हम भी कट्टर हैं. भाजपा हिन्दुओं की पार्टी और सपा मुसलमानों की पार्टी है.