मुजफ्फरनगर: नेशनल हाइवे-58 पर श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. बस में सवार 50 श्रद्दालुओं में से 10 से ज्यादा श्रद्दालुओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी श्रद्धालु हरिद्वार से मेरठ जा रहे थे.
- पुरकाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-58 पर अनियंत्रित बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई.
- हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
- घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और घायलों को पुरकाजी अस्तपताल में भर्ती करवाया.
- हरिद्वार में सत्संग कराने के बाद गुजरात निवासी सभी श्रद्धालु मेरठ रेलवे स्टेशन जा रहे थे.
इसे भी पढे़ं- मुजफ्फरनगर: ATM में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
दरअसल, हरिद्वार में सत्संग कराने के बाद सभी गुजरात निवासी श्रद्धालु मेरठ रेलवे स्टेशन जा रहे थे. उन्हें मेरठ से रात 8 बजे गुजरात के लिए ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन इसी बीच तेज गति के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया.