मुजफ्फरनगर: प्रशासन ने मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ब्लॉक प्रमुख की 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है.
बता दें की मुजफ्फरनगर के मोरना से चार बार निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने गए तथा भाजपा नेता अनिल राठी की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी करते हुए पांच स्थानों पर मौजूद संपत्ति पर नोटिस बोर्ड लगा दिए गए हैं.
तहसील अधिकारियों द्वारा गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेडा निवासी ब्लाक प्रमुख अनिल राठी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है. इसी के तहत 11,17,30,000 रुपए की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. थाना भोपा क्षेत्र के गांव करहेड़ा, ककराला व ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेड़ा सादात व करौली में मौजूद संपत्ति पर नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं,
जानसठ तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार वर्ष 2003 में आरोपी सुनील, अनिल, ब्रह्मपाल, उदयवीर, सुशील मूंछ, राजेंद्र, किशन शर्मा के विरुद्ध अवैध मिलावटी शराब तैयार करने तथा विभिन्न प्रकार के नामों के रैपर लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि अनिल राठी के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं जिनमे दो थाना भोपा में 2003 में, एक थाना भोपा में ही 2008 में और एक मुकदमा थाना नई मंडी में 2020 में दर्ज कराया गया था. अनिल कुमार राठी गुंडागर्दी के बल पर नकली शराब बनाकर दूसरे प्रांत से शराब की तस्करी कर फर्जी लेबल व होलोग्राम लगाकर अवैध शराब तैयार करता है. गैंग लीडर सुशील मूंछ के साथ मिलकर अवैध तरीके से इसने संपत्ति अर्जित की. अनिल राठी की भोपा क्षेत्र के ककरौली, भोपा और नई मंडी में स्थित कृषि भूमि, तीन टैंकर और दो डंपर और नई मंडी में बना मकान कुर्क कर दिया गया है. इनकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ंः वाराणसी में फर्जी शादी कराकर ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान के युवक को बनाया था शिकार