ETV Bharat / state

बुलडोजर की कार्रवाई पर टिकैत ने उठाए सवाल, कहा- आगामी समय में देश मजदूर कालोनी कहलाएगा - Violence after Friday prayers in up

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जुमे की नमाज के दिन यूपी में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने किसानों के तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है, पूरी खबर पढ़िए...

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:35 PM IST

मुजफ्फरनगर : भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जुमे की नमाज के दिन यूपी में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई सिर्फ एक पक्ष पर न हो. सरकार विचार करे कि दंगे के हालात आखिर पैदा क्यों हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में संविधान है, उसी के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए.

भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि सरकार बुलडोजर चलाकर एक पक्षीय कार्रवाई न करे. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं, उन कारणों पर विचार होना चाहिए. दंगा करने वाले परंपरागत नहीं होते हैं, पहले इस तरह की मीटिंग होती थी. सभी दल व संगठनों से विचार होता था. बैठकों में शांति बनाए रखने की बात होती थी. उस तरह की मीटिंग अब नहीं हो रही है.

किसाने नेता राकेश टिकैत

सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए काम कर रही है. राकेश टिकैत ने कहा कि देश के हालात अजीब बनते जा रहे हैं. देश आने वाले वक्त में मजदूर कालोनी कहलाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात देश में पैदा हो चुके हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां देश में आएंगी, वही खेती करेंगी और वही कंपनियां फैक्ट्री लगाएंगी. सस्ता मजदूर देश में तैयार हो, इसलिए मजदूरों के कानून में बदलाव किया गया.

हरिद्वार में किसानों के मुद्दे पर होगी पंचायत होगी
राकेश टिकैत्त ने कहा कि आजकल बिजली का बड़ा इश्यू चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली के मुद्दे को लेकर 16 से 18 जून को हरिद्वार में किसानों की पंचायत होगी. उन्होंने कहा कि करीब 7 राज्यों में बिजली फ्री है. इलैक्शन से पहले भाजपा ने घोषणा पत्र में कहा था कि किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली पानी देंगे, नहर का पानी फ्री कर दिया जाएगा.

सरकारी ट्यूबवेल का पानी फ्री कर दिया. लेकिन जिन किसानों की प्राईवेट ट्यूबवेल थी, वह कहां जाएंगे. बीजेपी के घोषणा पत्र की पहली लाइन में लिखा है कि बिजली फ्री देंगे. लेकिन बीजेपी ने सरकार बनाने के बाद किसानों के घर मीटर लगाना शुरू कर दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि या तो सरकार घोषणा पत्र की पहली लाइन काट दें, अन्यथा कह दें कि गलती की है. उन्होंने बताया कि बिजली के मुद्दे पर भाकियू मेरठ में 27 जून को पीवीवीएनएल एमडी कार्यालय पर पंचायत करेगी.

इसे पढ़ें- यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा: साक्षी महाराज

मुजफ्फरनगर : भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जुमे की नमाज के दिन यूपी में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई सिर्फ एक पक्ष पर न हो. सरकार विचार करे कि दंगे के हालात आखिर पैदा क्यों हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में संविधान है, उसी के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए.

भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि सरकार बुलडोजर चलाकर एक पक्षीय कार्रवाई न करे. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं, उन कारणों पर विचार होना चाहिए. दंगा करने वाले परंपरागत नहीं होते हैं, पहले इस तरह की मीटिंग होती थी. सभी दल व संगठनों से विचार होता था. बैठकों में शांति बनाए रखने की बात होती थी. उस तरह की मीटिंग अब नहीं हो रही है.

किसाने नेता राकेश टिकैत

सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए काम कर रही है. राकेश टिकैत ने कहा कि देश के हालात अजीब बनते जा रहे हैं. देश आने वाले वक्त में मजदूर कालोनी कहलाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात देश में पैदा हो चुके हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां देश में आएंगी, वही खेती करेंगी और वही कंपनियां फैक्ट्री लगाएंगी. सस्ता मजदूर देश में तैयार हो, इसलिए मजदूरों के कानून में बदलाव किया गया.

हरिद्वार में किसानों के मुद्दे पर होगी पंचायत होगी
राकेश टिकैत्त ने कहा कि आजकल बिजली का बड़ा इश्यू चल रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली के मुद्दे को लेकर 16 से 18 जून को हरिद्वार में किसानों की पंचायत होगी. उन्होंने कहा कि करीब 7 राज्यों में बिजली फ्री है. इलैक्शन से पहले भाजपा ने घोषणा पत्र में कहा था कि किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली पानी देंगे, नहर का पानी फ्री कर दिया जाएगा.

सरकारी ट्यूबवेल का पानी फ्री कर दिया. लेकिन जिन किसानों की प्राईवेट ट्यूबवेल थी, वह कहां जाएंगे. बीजेपी के घोषणा पत्र की पहली लाइन में लिखा है कि बिजली फ्री देंगे. लेकिन बीजेपी ने सरकार बनाने के बाद किसानों के घर मीटर लगाना शुरू कर दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि या तो सरकार घोषणा पत्र की पहली लाइन काट दें, अन्यथा कह दें कि गलती की है. उन्होंने बताया कि बिजली के मुद्दे पर भाकियू मेरठ में 27 जून को पीवीवीएनएल एमडी कार्यालय पर पंचायत करेगी.

इसे पढ़ें- यूपी में शुक्रवार को पत्थर चलेगा तो शनिवार को बुलडोजर भी चलेगा: साक्षी महाराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.