मुजफ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनके गृह जनपद बुढाना में होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बीजेपी विधायक उमेश मलिक पूरे लाव लश्कर के साथ अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से मिलने उनके घर पहुंचे.
जनपद के बुढ़ाना कस्बा निवासी एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी 11 मई को मुंबई से अपनी बीमार मां महरूनिसा अपने छोटे भाई फैजुद्दीन और भाभी सबा के साथ अपने पैतृक गांव बुढाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रशासन और पुलिस को महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेकर अपने घर आने की बात कही, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ परिवार के चार सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया था.
बीजेपी विधायक उमेश मलिक बुढ़ाना स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल पर बने क्वारंटाइन सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. सेंटर से निरीक्षण के बाद क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक अपने समर्थकों के साथ फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पैतृक आवास पर पहुंचे.
क्षेत्रीय विधायक के नवाजुद्दीन के घर पहुंचने की सूचना पर प्रशासनिक अमला और पुलिस के अधिकारी भी आनन-फानन में फिल्म अभिनेता के घर की ओर दौड़ पड़े. एसडीएम कुमार भूपेंद्र और विधायक उमेश मलिक ने पुलिसकर्मियों के साथ घर के अंदर बैठ कर नवाजुद्दीन से घंटों वार्ता की.
इस दौरान पड़ोसियों व आस पास के लोगों का हुजूम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए फिल्म अभिनेता के घर के बाहर लग गया. मूलतः होम क्वारंटाइन किये जाने वाले व्यक्ति के आवास पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नोटिस चस्पा किया जाता है, जिसमें साफ तौर पर लिखा होता है 'डू नाट विजिट'
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि होम क्वारंटाइन होने पर बाहरी व्यक्ति नहीं मिल सकता है. ऐसा होने पर संक्रमण का खतरा हो सकता है.