ETV Bharat / state

लव जिहाद मामले में आरोपियों को हो फांसी- भाजपा विधायक - bjp mla Vikram Saini

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

भाजपा विधायक विक्रम सैनी
भाजपा विधायक विक्रम सैनी
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:39 PM IST

मुजफ्फरनगर: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने फिर विवादित बयान दिया है. गौशाला निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि लव जिहाद करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

जिले की खतौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सैनी मंगलवार को गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि लव जिहाद को लेकर सरकार जल्द ही कानून बनाने जा रही है. दरअसल कई मामले ऐसे आए हैं, जिनमें हिंदू लड़कियों को फंसाकर उन्हें विशेष संप्रदाय का हिस्सा बना लिया जाता है और फिर उन्हें दुख भोगना पड़ता है. बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार इन मामलों पर गंभीरता से विचार कर रही है. चाहे लड़की हिंदू हो या फिर किसी भी धर्म को मानने वाली हो, लव जिहाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लव जिहाद से सांप्रदायिक दंगे होने की संभावना रहती है और कई जगह दंगे हुए भी हैं. भाजपा विधायक ने बताया कि उनके गांव कव्वाल में भी इसी बात को लेकर दंगा हुआ था, जिसमें 3 लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि बवाल हुआ तो उन्हें भी जेल जाना पड़ा था और उन पर रासुका लगा दी गई थी.

भाजपा विधायक ने कहा कि लव जिहाद पर सरकार को कानून बनाना चाहिए. जब तक मां-बाप की मर्जी न हो तब तक किसी धर्म का लड़का हो किसी धर्म की लड़की हो माता-पिता में से कोई एक गवाह जरूरी होना चाहिए. भाजपा विधायक ने कहा कि लव जिहाद करने वाले लोगों को कम से कम उम्र कैद की सजा होनी चाहिए. लव जिहाद में झूठ बोलकर शादी की तो उम्र कैद और अगर मार दिया तो फांसी की सजा होनी चाहिए, ऐसा प्रावधान होना चाहिए.

मुजफ्फरनगर: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने फिर विवादित बयान दिया है. गौशाला निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि लव जिहाद करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

जिले की खतौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सैनी मंगलवार को गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि लव जिहाद को लेकर सरकार जल्द ही कानून बनाने जा रही है. दरअसल कई मामले ऐसे आए हैं, जिनमें हिंदू लड़कियों को फंसाकर उन्हें विशेष संप्रदाय का हिस्सा बना लिया जाता है और फिर उन्हें दुख भोगना पड़ता है. बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार इन मामलों पर गंभीरता से विचार कर रही है. चाहे लड़की हिंदू हो या फिर किसी भी धर्म को मानने वाली हो, लव जिहाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लव जिहाद से सांप्रदायिक दंगे होने की संभावना रहती है और कई जगह दंगे हुए भी हैं. भाजपा विधायक ने बताया कि उनके गांव कव्वाल में भी इसी बात को लेकर दंगा हुआ था, जिसमें 3 लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि बवाल हुआ तो उन्हें भी जेल जाना पड़ा था और उन पर रासुका लगा दी गई थी.

भाजपा विधायक ने कहा कि लव जिहाद पर सरकार को कानून बनाना चाहिए. जब तक मां-बाप की मर्जी न हो तब तक किसी धर्म का लड़का हो किसी धर्म की लड़की हो माता-पिता में से कोई एक गवाह जरूरी होना चाहिए. भाजपा विधायक ने कहा कि लव जिहाद करने वाले लोगों को कम से कम उम्र कैद की सजा होनी चाहिए. लव जिहाद में झूठ बोलकर शादी की तो उम्र कैद और अगर मार दिया तो फांसी की सजा होनी चाहिए, ऐसा प्रावधान होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.