मुजफ्फरनगर: अपनी ही सरकार में बीजेपी नेता जिला प्रशासन की नीतियों के खिलाफ पहुंचे सुखदर्शन सिंह बेदी व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए. किसी तरह अधिकारियों ने सही कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया. बीजेपी नेताओं का धरने पर बैठना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना गया है.
क्या है पूरा मामला-
- श्रावण मास लगते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है.
- करोड़ों शिव भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर मुजफ्फरनगर को होते हुए अपने गंतव्य की और बढ़ते हैं.
- उत्तराखंड के बाद पहला जनपद मुजफ्फरनगर ही पड़ता है.
- सभी कांवड़िया शिव चौक पर शिव मूर्ति की परिक्रमा करते हुए दिल्ली हरियाणा राजस्थान राज्यों के लिए निकलते हैं.
- किसी भी घटना दुर्घटना से बचने के लिए मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण अभियान चलाया गया है.
- व्यापारियों का चलान काटने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- विरोध में व्यापारी सड़कों पर आ गए और धरने पर बैठ गए हैं.