ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, हिरासत में भाजपा नेता - भाजपा नेता ने किया भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष योगेश मलिक पर नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम ठगने का आरोप लगा है. भाजपा नेता ने पीड़ित हेडमास्टर की पत्नी को भी हेडमास्टर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए.

muzaffarnagar news
भाजपा नेता पर लगा ठगी का आरोप.
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:54 AM IST

मुजफ्फरनगर: भाजपा नेता व पूर्व नगर अध्यक्ष योगेश मलिक पर नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का आरोप लगा है. भाजपा नेता ने एक हेडमास्टर की पत्नी को भी हेडमास्टर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए. पीड़ित का आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर भापना नेता योगेश मलिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. बहरहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

भाजपा नेता पर लगा ठगी का आरोप.

मेरठ के कंकरखेडा स्थित डिफेंस एनक्लेव निवासी रामौतार पुत्र तुक्की सिंह ने एसएसपी के नाम दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह भगवती देवी जूनियर हाईस्कूल खतौली में हेडमास्टर के पद पर तैनात हैं. उसके स्कूल में ही सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात सविता मलिक के पति पूर्व नगर उपाध्यक्ष भाजपा योगेश मलिक ने अपने दोस्त भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत देशवाल से सांठगांठ कर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठ लिए.

पीड़ित के अनुसार, हेडमास्टर के पद पर नौकरी दिलवाने के लिए 24 लाख रुपये में बात तय हुई थी, जिसके लिए पहले 19 लाख रुपये और बाद में पांच लाख रुपये की रकम अदा करने की बात हुई. पीड़ित के अनुसार, उसने 18 लाख 25 हजार रुपये उक्त दोनों नेताओं को कैश व चेक के जरिए दिए, लेकिन पीड़ित की पत्नी को न तो नौकरी नसीब हुई और न ही रुपये वापस मिले.

पत्नी की नौकरी न लगने पर पीड़ित ने जमा रकम वापस मांगने शुरू किए. बमुश्किल पांच लाख 80 हजार रुपये वापस मिल गए, लेकिन 12 लाख 45 हजार रुपये अभी भी बकाया है. लिहाजा आरोपी नेताओं की हीला-हवाली के चलते उसने एसएसपी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का आरोप है कि वह पांच अगस्त को पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश और प्रशांत देशवाल से रुपये वापस मांगने पहुंचा तो रुपये देने से मना करते हुए जान से मारने की नियत से दोनों ने उस पर हमला कर दिया.

पीड़ित की तहरीर पर एसएसपी ने खतौली थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने पूछताछ के लिए पूर्व भाजपा नगर उपाध्यक्ष डॉ. योगेश मलिक को हिरासत में ले लिया है, जबकि पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है. भाजपा नेता पर लगे ठगी के संगीन आरोपों से भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. भाजपा नेता पर इससे पूर्व में भी आरोप लगते रहे हैं, लेकिन उस पर भाजपा के बड़े नेताओं के हाथ होने के चलते हमेशा वह बच निकलता है.

मुजफ्फरनगर: भाजपा नेता व पूर्व नगर अध्यक्ष योगेश मलिक पर नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का आरोप लगा है. भाजपा नेता ने एक हेडमास्टर की पत्नी को भी हेडमास्टर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए. पीड़ित का आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर भापना नेता योगेश मलिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. बहरहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

भाजपा नेता पर लगा ठगी का आरोप.

मेरठ के कंकरखेडा स्थित डिफेंस एनक्लेव निवासी रामौतार पुत्र तुक्की सिंह ने एसएसपी के नाम दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह भगवती देवी जूनियर हाईस्कूल खतौली में हेडमास्टर के पद पर तैनात हैं. उसके स्कूल में ही सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात सविता मलिक के पति पूर्व नगर उपाध्यक्ष भाजपा योगेश मलिक ने अपने दोस्त भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत देशवाल से सांठगांठ कर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठ लिए.

पीड़ित के अनुसार, हेडमास्टर के पद पर नौकरी दिलवाने के लिए 24 लाख रुपये में बात तय हुई थी, जिसके लिए पहले 19 लाख रुपये और बाद में पांच लाख रुपये की रकम अदा करने की बात हुई. पीड़ित के अनुसार, उसने 18 लाख 25 हजार रुपये उक्त दोनों नेताओं को कैश व चेक के जरिए दिए, लेकिन पीड़ित की पत्नी को न तो नौकरी नसीब हुई और न ही रुपये वापस मिले.

पत्नी की नौकरी न लगने पर पीड़ित ने जमा रकम वापस मांगने शुरू किए. बमुश्किल पांच लाख 80 हजार रुपये वापस मिल गए, लेकिन 12 लाख 45 हजार रुपये अभी भी बकाया है. लिहाजा आरोपी नेताओं की हीला-हवाली के चलते उसने एसएसपी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का आरोप है कि वह पांच अगस्त को पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश और प्रशांत देशवाल से रुपये वापस मांगने पहुंचा तो रुपये देने से मना करते हुए जान से मारने की नियत से दोनों ने उस पर हमला कर दिया.

पीड़ित की तहरीर पर एसएसपी ने खतौली थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने पूछताछ के लिए पूर्व भाजपा नगर उपाध्यक्ष डॉ. योगेश मलिक को हिरासत में ले लिया है, जबकि पूर्व भाजपा नगराध्यक्ष अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है. भाजपा नेता पर लगे ठगी के संगीन आरोपों से भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. भाजपा नेता पर इससे पूर्व में भी आरोप लगते रहे हैं, लेकिन उस पर भाजपा के बड़े नेताओं के हाथ होने के चलते हमेशा वह बच निकलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.