ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू की दस्तक से मंदा हुआ पॉल्ट्री फॉर्म बिजनेस - मुजफ्फरनगर में बर्ड फ्लू

मुजफ्फरनगर में बीते दिनों कई पक्षियों को मरे हुए हालत में पाया गया था. सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण थे. इसके बाद प्रशासन द्वारा पॉल्ट्री दुकानों को बंद किया गया है, जिससे वे मंदी की मार झेल रहे हैं.

बर्ड फ्लू की दस्तक से मुर्गा कारोबार में मंदी
बर्ड फ्लू की दस्तक से मुर्गा कारोबार में मंदी
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:37 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व मृत कौओं के शव पाए जाने की जांच चल रही थी. सोमवार को जिला प्रशासन को प्राप्त रिपोर्ट में मृत कौओं में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. प्रशासन ने बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि में अलर्ट जारी किया है.

मामला मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबपुर गांव का है. पांच दिन पूर्व कई पक्षियों के शव सड़क और पेड़ पर लटके मिले थे. ग्रामीणों ने पक्षियों की मौत की सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन ने मौके से 8 पक्षियों के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था. बाकी मृत कौओं को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था.

18 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के लक्षण बताए गए. इस बारे में गांव कुतुबपुर में दस किलोमीटर की परिधि में 21 दिनों के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पॉल्ट्री व्यवसाय को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिला प्रशासन लगातार कुतुबपुर गांव के प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइज करा रहा है.

दुकानों पर ग्राहक न होने से कुक्कुट व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं दुकान पर ताला लगने से पॉल्ट्री व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं. इस तरह 220 रुपये प्रति किलो बिकने वाला चिकन अब 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

मुजफ्फरनगर: जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व मृत कौओं के शव पाए जाने की जांच चल रही थी. सोमवार को जिला प्रशासन को प्राप्त रिपोर्ट में मृत कौओं में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. प्रशासन ने बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि में अलर्ट जारी किया है.

मामला मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबपुर गांव का है. पांच दिन पूर्व कई पक्षियों के शव सड़क और पेड़ पर लटके मिले थे. ग्रामीणों ने पक्षियों की मौत की सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन ने मौके से 8 पक्षियों के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था. बाकी मृत कौओं को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था.

18 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के लक्षण बताए गए. इस बारे में गांव कुतुबपुर में दस किलोमीटर की परिधि में 21 दिनों के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पॉल्ट्री व्यवसाय को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिला प्रशासन लगातार कुतुबपुर गांव के प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइज करा रहा है.

दुकानों पर ग्राहक न होने से कुक्कुट व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं दुकान पर ताला लगने से पॉल्ट्री व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं. इस तरह 220 रुपये प्रति किलो बिकने वाला चिकन अब 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.