मुजफ्फरनगर: जनपद के दिल्ली और देहरादून हाईवे पर सड़क पार करते समय सरिए से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के कारण बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया. वहीं, हाईवे से गुजर रहे कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घायल को अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया और उसके बाद यहां से मेरठ ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर के गांव बोपाड़ा निवासी 32 वर्षीय विजय दीक्षित शुक्रवार शाम चार बजे नेशनल हाईवे पर शाहपुर मोड़ के पास हाईवे पार कर रहा था. लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार सरिये से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी बाइक टकरा गई. लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि घायल युवक की बाइक के परखच्चे उड़ गए. जिसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि हादसा देख कर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आनन-फानन में घायल युवक को अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से मेडिकल में भर्ती कराया गया और उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया. लेकिन मेरठ ले जाते हुए रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख