ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - मुजफ्फरनगर न्यूज

यूपी के मुजफ्फरनगर में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के वहलना टी पॉइंट की है. हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार वहलना के टी पॉइंट पर टर्न ले रहा था.

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत.
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:03 AM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के वहलना टी पॉइंट की है. हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक वहलना के टी पॉइंट पर टर्न ले रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि हादसा बेहद ही दर्दनाक था. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के वहलना टी पॉइंट पर बाइक सवार युवक टर्न ले रहा था, इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के वक्त ट्रक बाइक समेत युवक को घसीटता हुआ काफी दूर लेकर चला गया था. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों को कहना था कि जब उन लोगों ने शोर मचाकर, साथ ही ट्रक के सामने अपनी बाइक लगाकर ट्रक को रोका गया तब रुका. लेकिन इसी दौरान ट्रक चालक लोगों को चकमा देकर ट्रक से कूदकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया. मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय पंहुचाया. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के हाथ पर पूजा-पंकज नाम लिखा था.

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक पंकज मुजफ्फरनगर जिले के थाना तितावी क्षेत्र के धौलरा गांव का रहने वाला था. किसी काम से वो घर से निकला था कि बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. वहीं मामले में बेगराजपुर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मृतक युवक पंकज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फरार ड्रइवर की तलाश में लग गयी है.

मुजफ्फरनगर : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के वहलना टी पॉइंट की है. हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक वहलना के टी पॉइंट पर टर्न ले रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि हादसा बेहद ही दर्दनाक था. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के वहलना टी पॉइंट पर बाइक सवार युवक टर्न ले रहा था, इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के वक्त ट्रक बाइक समेत युवक को घसीटता हुआ काफी दूर लेकर चला गया था. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों को कहना था कि जब उन लोगों ने शोर मचाकर, साथ ही ट्रक के सामने अपनी बाइक लगाकर ट्रक को रोका गया तब रुका. लेकिन इसी दौरान ट्रक चालक लोगों को चकमा देकर ट्रक से कूदकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया. मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय पंहुचाया. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के हाथ पर पूजा-पंकज नाम लिखा था.

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक पंकज मुजफ्फरनगर जिले के थाना तितावी क्षेत्र के धौलरा गांव का रहने वाला था. किसी काम से वो घर से निकला था कि बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. वहीं मामले में बेगराजपुर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मृतक युवक पंकज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फरार ड्रइवर की तलाश में लग गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.